IPL 2023 Shikhar Dhawan Record : आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच प्लेऑफ में पहुंचने की आखिरी उम्मीद है. वहीं, पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan)ने पारी का दूसरा चौका लगाते ही इतिहास रच दिया है. धवन IPL इतिहास में सबसे अधिक 750 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. आज मैदान पर उतरने से पहले धवन के नाम 748 चौके दर्ज थे और दो चौके लगाने के साथ ही उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिखाया.
Shikha Dhawan ने रचा इतिहास
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने आज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इतिहास रच दिया है. आज जब धवन मैदान पर उतरे, तब उनके नाम IPL में 748 चौके दर्ज थे. अपनी पारी के दौरान धवन ने संदीप शर्मा के खिलाफ पहला और ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ दूसरा चौका लगाया. इसी के साथ वह IPL इतिहास में 750 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में Shikhar Dhawan के बाद दूसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने आईपीएल में 639 चौके लगाए हैं. तीसरे नंबर पर मौजूद विराट कोहली के नाम 630 चौके हैं.
ये भी पढ़ें : Sanju Samson Net Worth : IPL में धोनी से ज्यादा सैलरी लेते हैं सैमसन, सालभर की कमाई कर देगी हैरान
धवन के आंकड़े हैं शानदार
स्टार सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan फिलहाल IPL में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. यदि धवन के आईपीएल आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने 216 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 127.14 की स्ट्राइक रेट और 35.48 के औसत से 6600 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 750 चौके लगाए हैं औ 147 छ्क्के जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक व 50 अर्धशतक लगाए हैं. इस सीजन में 10 मैचों में धवन ने 142.97 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं.
HIGHLIGHTS
- धवन ने पूरे किए IPL में 750 चौके
- 17 रन बनाकर हुए आउट
- राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी