आईपीएल 2023 के लिए प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. पीबीकेएस ने आईपीएल 2023 के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले अपने कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया था. वह दूसरी ऐसी फ्रेंचाइजी थी जिसने कप्तान को ही रिलीज किया. इसके बाद पीबीकेएस ने टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी है. अब शिखर धवन प्रैक्टिस करने में जुट गए हैं. उनके पास आईपीएल में अच्छा खासा अनुभव है. ऐसे में अब देखना है कि वह आईपीएल के 16वें सीजन में बतौर कप्तान कैसा प्रदर्शन करते हैं.
पंजाब किंग्स ने वीडियो शेयर कर कही ये बात
पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. शिखर धवन टीम को गाइड करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो पर पीबीकेएस ने कैप्शन दिया है कि साड्डा कप्तान आग के लिए कमर कस रहा है! पीबीकेएस ने आगे लिखा कि आईपीएल 2023 से पहले मोहाली में हमारे प्रशिक्षण सत्र से हमारे कप्तान की झलकियां. धवन खिलाड़ियों को आईपीएल के आगामी लीग के लिए तैयार कर रहे हैं. पीबीकेएल ने 30 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है. वह खिलाड़ियों को गाइड करने के साथ ही बल्लेबाजी की प्रैक्टिस भी कर रहे हैं.
आईपीएल में ऐसा रहा है शिखर धवन का प्रदर्शन
पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा है. वह टीम को अच्छी शुरुआत देने के साथ ही कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. अब देखना है कि अपनी कप्तानी में वह पीबीकेएस को कितना आगे ले जाने में सफल होते हैं. शिखर धवन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 206 मैचों की 205 पारियों में 6244 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 47 अर्धशतक और 2 शतक निकला है. आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 106 रन है.
आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स स्क्वाड
पंजाब किंग्स स्क्वाड: शिखर धवन (कप्तान), कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, राहुल चाहर, लियाम लिविंगस्टोन, राज बावा, ऋषि धवन, बलतेज ढांडा, नाथन एलिस, अथर्व तायडे, भानुका राजपक्षे, सैम क्यूरन , सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कावेरप्पा, मोहित राठे, शिवम सिंह, अर्शदीप सिंह.