Advertisment

IPL 2023: मिल गया श्रेयर अय्यर का रिप्लेसमेंट, इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान!

आईपीएल 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 31 मार्च से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज हो रहा है. लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
KKR

KKR ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

KKR got New Captain: आईपीएल 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 31 मार्च से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज हो रहा है. लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं. डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी है जिसके बाद वह 5 महीनों के लिए मैदान से दूर रह सकते हैं. पिछले सीजन में केकेआर ने अय्यर को अपना कप्तान बनाया था. अब केकेआर के फैंस के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर श्रेयस अय्यर की गैर-मौजूदगी में टीम की कमान कौन संभालेगा.

publive-image

शाकिब अल हसन शुरुआती मैचों में नहीं रहेंगे उपलब्ध 

श्रेयस अय्यर के बाद केकेआर की कप्तानी की रेस में शाकिब अल हसन का नाम सबसे पहले आता है. उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है और वह दुनिया के स्टार ऑलराउंडर में से एक हैं, लेकिन शाकिब अल हसन सीजन के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं. दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से दोनों ही खिलाड़ियों आईपीएल 2023 के लिए  एनओसी नहीं दी गई है. अगर उनको एनओसी नहीं मिलती है तो बड़ा सवाल यह है कि फिर केकेआर की कप्तानी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा? 

publive-image

रिंकू सिंह पर भी केकेआर जता सकता है भरोसा 

हालांकि इस वक्त एक नाम की चर्चा खूब हो रही है जिसे केकेआर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है. वह रिंकू सिंह का नाम है. रिंकू सिंह ने साल 2018 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. वह तब से केकेआर के साथ जुड़े हैं. वह एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं. ऐसे में उन्हें केकेआर की कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है. रिंकू सिंह के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 17 मैचों में 20.92 की औसत से 251 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130 का रहा है. उनका सर्वश्रेष्ठ 42 रन नाबाद रहा है.

publive-image

पिछले सीजन में ऐसी थी श्रेयस अय्यर की कप्तानी 

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने पिछले सीजन में 14 मैच खेले थे. जिसमें छह मैचों में केकेआर को जीत मिली और आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. 12 अंकों के साथ केकेआर प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर थी. अय्यर के पास आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है. ऐसे में अब देखना है कि आईपीएल 2023 में केकेआर अय्यर का रिप्लेसमेंट ढूंढ पाती है या फिर नहीं.

ipl-2023 shreyas-iyer Shreyas Iyer injury Shreyas Iyer injured indian premier league 2023 KKR got the captain
Advertisment
Advertisment