Hardik Pandya IPL 2023: आईपीएल 2023 शुरु होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. इस टूर्नामेंट को लेकर लगभग सभी टीमों की तैयारियां पूरी हो चुकी है. आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 31 मार्च आमने-सामने होगी. हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने पिछले साल आईपीएल खिताब को अपने नाम किया था. ऐसे में हार्दिक लंबे समय तक गुजरात के कप्तान बने रहेंगे. लेकिन इसी बीच गुजरात टाइटंस के क्रिकेट डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुन हार्दिक खुश नहीं होंगे.
भविष्य में ये खिलाड़ी होगा GT के कप्तान!
विक्रम सोलंकी का मानना है कि टीम इंडिया के युवा स्टार ओपनर शुभमन गिल में क्रिकेटिंग सेंस है और वह भविष्य में गुजरात टाइटंस की टीम की अगुवाई कर सकते हैं. पिछले साल गुजरात टाइटंस चैंपियन बनाने में गिल ने अहम योगदान दिया था. गिल इस वक्त टीम इंडिया के अहम हिस्सा है. पिछले कुछ महीनों में उन्होने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. हार्दिक पंड्या आईपीएल 2023 में भी गुजरात की कमान संभालेंगे लेकिन टीम मैनेजमेंट गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: 'प्लेयर्स 1-2 मैच से खुद को अलग कर सकते हैं', वर्कलोड मैनेजमेंट पर रोहित का बड़ा बयान
गुजरात टाइटंस के क्रिकेट डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने कहा, ‘गिल खुद में ही एक लीडर हैं और अपने उपर कई सारी जिम्मेदारी लेते हैं. उन्होंने बीते साल से ही अपने काम करने के रवैये, आचरण और खेल के प्रति अपने हुनर से लीडरशिप की भूमिका निभाई है.’
यह भी पढ़ें: IPL 2023: Shreyas Iyer की जगह कौन होगा KKR का कप्तान? रेस में ये 3 खिलाड़ी
उन्होंने आगे कहा, ‘क्या गिल भविष्य में एक लीडर होंगे? मेरा जवाब है हां बिल्कुल. लेकिन अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है. उनके पास अगुवाई के गुण हैं और वह बहुत परिपक्व एवं प्रतिभावान हैं. गिल के पास क्रिकेट की अच्छी समझ है. हम उनसे विचार विमर्श करते रहेंगे और उनकी अहम फैसलों पर राय जानना चाहेंगे.’