IPL 2023 GT vs SRH : बीती रात नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कमाल की शतकीय पारी खेली. पहले 22 गेंदों पर उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर 101(58) रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इस दौरान गिल ने 13 चौके और 1 छक्का लगाया. गिल की इस पारी ने ना केवल गुजरात को 188 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि उन्होंने इतिहास भी रच दिया. तो आइए इस आर्टिकल पर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर, जिन्हें कल गिल ने अपने नाम किया.
Shubman Gill के रिकॉर्ड्स :-
1- शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस फ्रेंचाइजी ने IPL 2022 में टूर्नामेंट में एंट्री ली और दूसरे ही सीजन में उनके बल्लेबाज ने शतक लगा दिया.
2- IPL 2023 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में Shubman Gill ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और ताबड़तोड़ रन बनाए हैं. 7 पारियों में उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक बनाए हैं. यहां देखें इस स्टेडियम में गिल का प्रदर्शन-
63(36) बनाम सीएसके
39(31) बनाम केकेआर
45(34) बनाम आरआर
56(34) बनाम एमआई
6(7) बनाम डीसी
94*(51) बनाम एलएसजी
101(58) बनाम एसआरएच
ये भी पढ़ें : Rinku Singh Net Worth : KKR देता है मामूली सी सैलरी, लग्जरी के नाम पर है सिर्फ एक कार
3- नरेंद्र मोदी स्टेडियम से शुभमन गिल को अलग ही लेवल का लगाव देखने को मिल रहा है.
T20I शतक फरवरी में
टेस्ट शतक मार्च में
मई में IPL शतक
4- Shubman Gill IPL 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 13 मैचों में 576 रन बनाए हैं.
5- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस की ओर से दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और आईं सुदर्शन के बीच 145 रनों की पार्टनरशिप हुई. ये गुजरात टाइटंस के लिए अब तक किसी भी नंबर पर आईपीएल की सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही.
Source : Sports Desk