IPL 2023, Shubman gill finishes with 890 runs and bags orange cap : आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल ने 20 गेदों पर 39 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए. इस आईपीएल सीजन में शुभमन गिल के रनों का आंकड़ा 890 रनों तक पहुंचा. वो एक सीजन में 900 रनों के जादुई आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज बनते-बनते रह गए. हालांकि इसके बावजूद वो इस आईपीएल सीजन में दूसरे स्थान पर रहे फाफ डु प्लेसिस से 160 रन आगे रहे और सबसे ज्यादा रन बनाने का ऑरेंज कैप अपने नाम किया. उन्होंने इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बाउंड्री भी लगाई.
इस साल बाउंड्री हिटिंग में रहे सबसे आगे
शुभमन गिल ने इस साल कुल 118 बाउंड्री लगाई. उनके अलावा सिर्फ यशस्वी जायसवाल ही 100 बाउंड्रीज तक 108 के आंकड़े तक पहुंच सके. शुभमन गिल ने इस साल आईपीएल में 85 चौके लगाए. इस मामले में भी उनके ठीक पीछे रहे और उन्होंने 82 चौके लगाए. वहीं, छक्कों के मामले में भी शुभमन गिल तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने इस साल कुल 33 छक्के लगाए. छक्कों के मामले में वो फाफ डु प्लेसिस और शिवम दुबे से पीछे रहे.
ये भी पढ़ें : IPL 2023: अहमदाबाद में बारिश, लेकिन Twitter Trand करने लगा Chinnaswamy Stadium
ऐसा रहा शुभमन गिल का आईपीएल 2023
शुभमन गिल ने इस आईपीएल सीजन 17 मैच खेले. जिसकी 17 पारियों में उन्होंने 2 बार नाबाद रहते हुए 890 रन बनाए. शुभमन गिल ने 59.33 की एवरेज से रन बनाए. गिल ने आईपीएल 2023 में तीन शतक लगाए, जो इस सीजन में सर्वाधिक रहे. उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए. शुभमन गिल इस आईपीएल में 1 बार शून्य पर भी आउट हुए. उन्होंने 157.80 की स्ट्राइक रेट से ये रन ठोके और आईपीएल 2023 के मोस्ट वैल्यूएल खिलाड़ी भी रहे.
HIGHLIGHTS
- शुभमन गिल के सिर सजा ऑरेंज कैप
- कुल 890 रन बनाकर बल्लेबाजों में रहे अव्वल
- गिल ने आईपीएल में लगाई सबसे ज्यादा बाउंड्रीज