IPL 2023, Shubman gill loves playing in Narendra Modi Stedium, Ahmedabad : टीम इंडिया और गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक बनाया. अब फाइनल में गुजरात टाइटंस इसी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. वैसे, आंकड़े बताते हैं कि शुभमन गिल को ये मैदान बहुत पसंद आता है. फिर बात चाहे आईपीएल के मैचों की हो, या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट की.
शुभमन गिल को रास आता है ये स्टेडियम
शुभमन गिल के आंकड़े कहते हैं कि उन्हें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना काफी रास आता है. शुभमन गिल ने अबतक इस स्टेडियम में 12 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने इन 12 मैचों में 84 की शानदार औसत से 756 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.28 का रहा है. उन्होंने इन 12 मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक भी बनाए हैं. उनके ये आंकड़े बताते हैं कि उन्हें ये मैदान कितना पसंद आता है.
ये भी पढ़ें : IPL 2023: चौथी सेंचुरी में 111* नाबाद हैं शुभमन गिल, ऑरेंज कैप पर भी किया कब्जा
गिल की पिछड़ी रिकॉर्ड पारियों का गवाह है ये स्टेडियम
शुभमन गिल की पिछली कुछ पारियों को देखें, तो पिछली चार पारियों में उन्होंने 90 से अधिक का आंकड़ा पार किया है, जिसमें तीन शतक भी हैं. गिल ने फरवरी 2023 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए 63 गेंदों पर नाबाद 126 रन बनाए थे. इस मैच में उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. उन्होंने आईपीएल में मई महीने में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 51 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 58 गेदों पर 101 रन बनाए. फिर मुंबई इंडियंस को 60 गेंदों पर 129 रनों की पारी खेलकर पूरी तरह से चित कर दिया.
HIGHLIGHTS
- शुभमन गिल के शतक से गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराया
- फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेंगे गुजरात टाइटंस
- शुभमन गिल को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है काफी पसंद