Advertisment

IPL 2023 : Old is Gold, सीनियर प्लेयर्स का कमाल, MVPs की लिस्ट में भी टॉप पर छाए

Old is Gold in IPl 2023 : टी-20 युवाओं का खेल माना जाता है. लेकिन इस बात को आईपीएल 2023 में झुठला रहे हैं सीनियर प्लेयर. कुछ की उम्र 35 पार है, तो कुछ 40 के करीब हैं और धोनी तो 42 साल के भी हैं. इन वरिष्ठ युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल में...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Old is Gold, IPl 2023

Old is Gold, IPl 2023( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

Old is Gold in IPl 2023 : टी-20 युवाओं का खेल माना जाता है. लेकिन इस बात को आईपीएल 2023 में झुठला रहे हैं सीनियर प्लेयर. कुछ की उम्र 35 पार है, तो कुछ 40 के करीब हैं और धोनी तो 42 साल के भी हैं. इन वरिष्ठ युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल में ऐसा धमाल मचाया है कि लोग हैरान हैं. क्योंकि आईपीएल में अपनी चमक बिखेर रहे ये प्लेयर कुछ समय से पूरे क्रिकेट की दुनिया से ही बाहर मान लिए गए थे, लेकिन उनकी वापसी हुई और बेहद जोरदार तरीके से. इन नामों में अमित मिश्रा, अंजिक्य रहाणे, पीयूष चावला और फाफ डु प्लेसिस जैसे नाम शामिल हैं. इनमें से कुछ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, तो कुछ को राष्ट्रीय टीमों में वापसी की कोई उम्मीद नहीं है. लेकिन इस आईपीएल में उन्होंने दिखा दिया है कि उम्र महज एक नंबर है. 

फाफ डु प्लेसिस की चमक देख रही दुनिया

अपनी चमक आईपीएल में बिखेर रहे सीनियर प्लेयर्स में से एक फाफ डु प्लेसिस इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन वो दुनिया भर की लीगों में धमाल मचाए हुए हैं. आरसीबी ने तो आईपीएल में उन्हें कप्तानी ही सौंप दी है. वो अनफिट हैं, फिर भी इंपैक्ट प्लेयर रूल का फायदा उठाते हुए आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप रेस में सबसे आगे हैं. तीन मैचों में उन्होंने कप्तानी का भार विराट कोहली को सौंप दिया है, इसके बावजूद वो सिर्फ बल्लेबाजी से ही टीम को जिता रहे हैं. आखिरी मैच में केकेआर के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला, तो टीम हार गई. इसके बावजूद वो 8 मैचों में 5 अर्धशतक बना चुके हैं और 60 से ज्यादा की औसत के साथ 422 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. वहीं, कोई दूसरा खिलाड़ी अब तक 400 रनों के मार्क तक नहीं पहुंच सका है.

ये भी पढ़ें : IPL 2023: SRH को बड़ा झटका, स्टार आलराउंडर को लगी चोट; टीम से हुआ बाहर

पीयूष चावला, अंजिक्य रहाणे भी छाए

इस साल आईपीएल में पीयूष चावला बैटर्स को अपनी गेंदों पर नचा रहे हैं. वो मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले गेंदबाज हैं. यही नहीं, बल्ले से भी उपयोगी योगदान वो दे रहे हैं. पिछले सीजन और उससे पिछले सीजन उन्हें बामुश्किल दो मैच खेलने को मिले थे. लोग समझ रहे थे कि पीयूष चावला का जादू अब खत्म हो गया. लेकिन पीयूष ने बताया कि क्यों वो दो दशकों से भी अधिक समय से क्रिकेट की दुनिया में जमे हुए हैं. इस लिस्ट में नाम अंजिक्य रहाणे का न आए, तो कैसे काम चलेगा. रहाणे इस आईपीएल सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बटोर रहे हैं. छक्कों के मामले में वो सीएसके की तरफ से टॉप पर हैं. वो भी तब, जब लोग उन्हें चुका हुआ मान चुके थे. बीसीसीआई भी उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर चुकी थी. लेकिन आईपीएल में धमाल के दम पर रहाणे अब तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने वाली टीम के लिए भी चुन लिये गए हैं. वहीं, गब्बर अब 37 साल के हैं, लेकिन पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए शुरू के 4 मैचों में ही वो 200 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. वहीं, अमित मिश्रा ने अपनी फिरकी के दम पर लखनऊ को कम से कम 2 मैच जिताया है. फिर धोनी के धूम-धूम वाले छक्के भी अब भी दिख रहे हैं. ऐसे में आईपीएल का ये सीजन न सिर्फ सीनियर प्लेयर्स के लिए, बल्कि उनके फैन्स के लिए भी शानदार साबित हो रहा है.

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल में छाए सीनियर प्लेयर
  • जिन्हें चुका हुआ माना, उन्होंने दिखाया दम
  • पीयूष चावला, अमित मिश्रा, रहाणे जैसे धुरंधर
ipl-2023 shikhar-dhawan royal-challengers-bangalore faf du plessis MVP Old is Gold
Advertisment
Advertisment
Advertisment