IPL 2023 : आईपीएल 2023 के 65वें मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 1490 दिनों के सूखे को खत्म कर IPL में शतक लगाया. कोहली ने अपने शतक से RCB को एक बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसी के साथ RCB टॉप-4 में पहुंच गई है. विराट के इस शतक पर तमाम फैंस व दिग्गज उन्हें बधाई देते नजर आए. इसी बीच IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने भी विराट के शतक पर पोस्ट शेयर किया, लेकिन उन्हें ये पोस्ट भारी पड़ गया, क्योंकि फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Virat Kohli के शतक पर लखनऊ ने किया ट्वीट
Virat Kohli at his best. 🤌💯
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 18, 2023
IPL 2023 में RCB vs LSG मैच के दौरान हुए बवाल के बाद से ही फैंस की नजर लखनऊ सुपर जाइंट्स पर टिकी हुई है. वो तो जैसे, उन्हें ट्रोल करने का मौका तलाशते रहते हैं. इस बीच लखनऊ सुपर जाइंट्स ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली के शतक की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. लेकिन, LSG का ये पोस्ट आते ही फैंस के निशाने पर आ गया. ट्रोलर्स ने लखनऊ को पोस्ट डिलीट करने तक की सलाह दे डाली.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : विराट के शतक पर स्पेशल अंदाज में अनुष्का ने लुटाया प्यार, लिखी ये खास बात
Delete the tweet. #GautamGambhir aur #naveenulhaq bura maan jayega!!
— Shrivant Beria (@shrivantberia2) May 18, 2023
ट्वीट डिलीट कर दो. गौतम गंभीर और नवीन उल हक बुरा मान जाएंगे.
King 👑 #viratkholi pic.twitter.com/B9AcJcQmSC
— James Bond 🕉 (@Jamesbond_10099) May 18, 2023
Coming to haunt you in eliminator 😂
— Shubman Gang (@ShubmanGang) May 18, 2023
एलिमिनेटर में मिलते हैं...
Arey bhai Lucknow admin😌❤ pic.twitter.com/mKbjoXcNJ6
— Suresh Raizada (@queen_ishita) May 18, 2023
अरे भाई लखनऊ एडमिन...
Be ready for war
— Pawan Shukla (@Shukla8175) May 18, 2023
वॉर के लिए तैयार हो जाओ
LSG vs RCB मैच में हुआ था बवाल
LSG vs RCB IPL 2023 का सबसे विवादित मैच रहा. इस मैच में पहले मोहम्मद सिराज और नवीन उल हक के बीच गर्मागर्मी हुई, फिर विराट कोहली और नवीन के बीच बहस हुई और फिर गौतम गंभीर - विराट कोहली के बीच बड़ी बहस हुई. इसके बाद से ही मानो सोशल मीडिया पर RCB और LSG फैंस एक-दूसरे को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. ऐसे में जैसे ही फैंस ने देखा की लखनऊ ने विराट के शतक को लेकर पोस्ट शेयर किया है, वैसे ही वह लखनऊ के एडमिन को ट्रोल करने पहुंच गए.
Source : Sports Desk