Advertisment

SRH vs RCB: 8 साल बाद हैदराबाद में बैंगलोर को पहली जीत की तलाश, ये होगी बड़ी चुनौती

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. SRH के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने फैंस को काफी निराश किया है. हालांकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. SRH के स्टार तेज गेंदबाज

author-image
Roshni Singh
New Update
Faf du Plessis, Virat Kohli

Faf du Plessis, Virat Kohli( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 65वां लीग मैच में आज (18 मई) सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) की भिड़ंत है. दोनों के बीच यह यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में  शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी के लिए बेहद जरूरी है. ऐसे में आरसीबी हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी. लेकिन राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आरसीबी का रिकॉर्ड देख फैंस को काफी निराशा हो सकती है. दरअसल पिछले 8 साल से आरसीबी हैदराबाद में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. आरसीबी ने इस मैदान पर अपना आखिरी मुकाबला साल 2015 में जीता था. ऐसे में आज के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद आरसीबी के सामने बड़ी चुनौती पेश कर सकती है.  

यह भी पढ़ें: PBKS vs DC : लियाम लिविंगस्टोन की 94 रनों की पारी ने दिल्ली के मुंह से लगभग छीन ली थी जीत, फिर यहां हुई गलती

कोहली और डू प्लेसिस के सामने ये होगी बड़ी चुनौती 

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. SRH के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने फैंस को काफी निराश किया है. हालांकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. SRH के स्टार तेज गेंदबाज भुनेश्वर कुमार कमाल के फॉर्म में हैं. उन्होंने गुजरात के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया था. भुवी पावरप्ले में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली और फॉफ डू प्लेसिस को पॉवरप्ले में संभल कर खेलना होगा. जबकि उमरान मलिक अपने स्पीड से आरसीबी के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. वहीं मयंक मारकंडे भी शानदार फॉर्म में है. वह आईपीएल में विराट कोहली को आउट भी कर चुके हैं. ऐसे में कोहली को उनसे सतर्क रहना होगा. ग्लेन मैक्सवेल को भी SRH के स्पिनर्स से बचकर रहना होगा. 

8 साल से हैदराबाद में एक भी मैच नहीं जीती आरसीबी

IPL 2013: मैच टाई (हैदराबाद सुपर ओवर में जीता)

IPL 2014: हैदराबाद 7 विकेट से जीता
IPL 2015: आरसीबी 6 विकेट से जीता
IPL 2016: हैदराबाद 15 रन से जीता
IPL 2017: हैदराबाद 35 रन से जीता
IPL 2018: हैदराबाद 5 रन से जीता
IPL 2019: हैदराबाद 118 रन से जीता

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Playoffs Scenario: DC की जीत से बढ़ी धोनी की CSK की चिंता, प्लेऑफ से कट सकता है पत्ता

Virat Kohli ipl-2023 sunrisers-hyderabad-vs-royal-challengers-bangalore SRH vs RCB SRH vs RCB Head to Head यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 faf सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर SRH vs RCB Live update today ipl match iive SRH vs RCB record in Hyderabad
Advertisment
Advertisment