Advertisment

IPL 2023 Stats: Faf du Plessis रच रहे इतिहास, रिकॉर्ड ब्रेकिंग पार्टनरशिप्स के साथ ऑरेंज कैप पर भी कब्जा

IPL 2023 Stats Alert, Faf du Plessis has been part of the five highest partnerships of IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बल्ला गरज रहा है. वो अनफिट हैं, फिर भी टीम के लिए अपना सबकुछ झोंक रहे हैं. लेकिन उन्होंने....

author-image
Shravan Shukla
New Update
Faf du Plessis

Faf du Plessis ( Photo Credit : Twitter/RCBTweets)

Advertisment

IPL 2023 Stats Alert, Faf du Plessis has been part of the five highest partnerships of IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बल्ला गरज रहा है. वो अनफिट हैं, फिर भी टीम के लिए अपना सबकुछ झोंक रहे हैं. अनफिट होने की वजह से वो पूरे 40 ओवर मैदान में नहीं रह सकते, इसलिए वो सिर्फ बैटिंग करने के लिए मैदान में उतरते हैं. और यही आरसीबी की सफलता का राज भी है. क्योंकि फाफ डु प्लेसिस जब चमकते हैं, तभी आरसीबी आगे बढ़ती है. वो ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. लेकिन उन्होंने महज 7 मैचों में ही ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे तोड़ना किसी के बस में नहीं दिखता. दरअसल, फाफ डु प्लेसिस के नाम इस आईपीएल की टॉप 5 शतकीय साझेदारियों को निभाने का रिकॉर्ड है, जो किसी और के नाम है ही नहीं. 

फाफ डु प्लेसिस का धमाल

फाफ ने इस आईपीएल में अब तक 5 हाफ सेंचुरी जमाई है. वो 405 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. लेकिन इससे भी बड़ा कारनामा उन्होंने ये कर दिखाया है कि आईपीएल में इस साल बनी 5 सबसे बड़ी साझेदारियों में वो शामिल रहे हैं. इन 5 शतकीय साझेदारियों में फाफ डु प्लेसिस शामिल रहे हैं. इस साल वैसे तो अब तक 9 शतकीय साझेदारियां हो चुकी हैं, लेकिन सबसे बड़ी 5 शतकीय साझेदारियों में डु प्लेसी शामिल रहे हैं. आरसीबी के नाम 5 शतकीय साझेदारियां हैं, तो केकेआर के नाम दो. वहीं, एसआरएच और सीएसके के नाम एक एक साझेदारी है. ऐसे में सोच सकते हैं कि फाफ डु प्लेसिस इस समय किस फॉर्म में चल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें : IPL Stats: इन 5 बैटर से कभी कांपते थे बॉलर, लेकिन अब बन नहीं रहे रन

आईपीएल की सभी 9 शतकीय साझेदारियां

फाफ डू प्लेसिस इस साल की 5 सबसे बड़ी शतकीय साझेदारियों में शामिल रहे, जिसमें टॉप 2 साझेदारियों में विराट कोहली उनके साथी रहे, तो बाकी की तीन पारियों में उन्हें मैक्सवेल का साथ मिला. सबसे बड़ी साझेदारी इस साल प्लेसिस और विराट कोहली के बीच मुंबई के खिलाफ हुई. जिसमें पहले विकेट के लिए दोनों ने 148 रन जोड़े थे. दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी पंजाब किंग्स के खिलाफ प्लेसिस और कोहली ने की. वो भी पहले विकेट के लिए. तब दोनों ने 137 रन जोड़े थे. तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी प्लेसिस और मैक्सवेल के बीच राजस्थान रायल्स के खिलाफ आज के मैच में हुई. इसमें दोनों ने 127 रन तीसरे विकेट के लिए जोड़े हैं. वहीं, चौथी सबसे बड़ी साझेदारी प्लेसिस-मैक्सवेल ने सीएसके के खिलाफ की थी और 126 रन जोड़े थे. ये साझेदारी भी तीसरे विकेट के लिए थी. पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी में भी डू प्लेसिस और मैक्सवेल ही साझेदार रहे हैं. दोनों ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 115 रन दूसरे विकेट के लिए जोड़े थे.

ये भी पढ़ें : IPL Stats : Pandya Vs Pandya में क्रुणाल पड़े भारी, लेकिन हार्दिक की GT हर बात जीती

बाकी की 4 शतकीय साझेदारियां ऐसी रही

इस लिस्ट में छठीं पारी डेवोन कॉनवॉय और रितुराज गायकवाड़ की रही है, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ ही पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े थे. सातवें नंबर पर रिंकू सिंह और शार्दूल ठाकुर की 103 रनों की साझेदारी की है, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ ही छठें विकेट के लिए 103 रन जोड़े थे. आठवें नंबर पर एडेन मार्क्रम और राहुल त्रिपाठी हैं, जिन्होंने तीसरे विकेट के लिए पंजाब के खिलाफ 100 रन जोड़े थे, तो आखिरी शतकीय साझेदारी केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की हुई थी, जो उन्होंने गुजरात के खिलाफ बनाई थी. 

HIGHLIGHTS

  • फाफ -डू-प्लेसिस का बल्ला इस साल गरज रहा
  • अब तक निभा चुके हैं 5 शतकीय साझेदारियां
  • पांच सबसे बड़ी साझेदारियों में शामिल रहे हैं प्लेसिस
ipl-2023 rcb rajasthan-royals royal-challengers-bangalore faf du plessis फाफ डू प्लेसिस ipl 2023 stats ऑरेंज कैप RCBvRR रिकॉर्ड ब्रेकिंग पार्टनरशिप्स
Advertisment
Advertisment
Advertisment