Advertisment

IPL 2023: फाफ डु प्लेसिस का ऑरेंज कैप पर कब्जा, छुआ 500 रनों का जादुई आंकड़ा

IPL 2023 Stats, Faf du Plessis became first batsman to reach 500 runs in current season : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल 2023 में 500 रनों का जादुई आंकड़ा छू लिया है. फाफ डु प्लेसिस ( RCB Captain Faf du Plessis) ने महज 10वें मैच में इस आंकड़े को छुआ और रनों का कुल आंकड़ा...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Faf du Plessis cuts away a short ball

Faf du Plessis cuts away a short ball( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL 2023 Stats, Faf du Plessis became first batsman to reach 500 runs in current season : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल 2023 में 500 रनों का जादुई आंकड़ा छू लिया है. फाफ डु प्लेसिस ( RCB Captain Faf du Plessis) ने महज 10वें मैच में इस आंकड़े को छुआ और रनों का कुल आंकड़ा 511 तक पहुंचा दिया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस ने 32 गेंदों पर 45 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. फाफ डु प्लेसिस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 140 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 

इस साल बेहतरीन रहा है फाफ डु प्लेसिस का आंकड़ा

इस साल फाफ डु प्लेसिस गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस साल 10 मैचों की सभी 10 पारियों में बल्लेबाजी की है. वो एक बार नाबाद रहे और कुल 505 रन बना चुके हैं. इस साल आईपीएल में 56.77 की औसत से रन बना रहे फाफ डु प्लेसिस का स्ट्राइक रेट 157 से ऊपर का रहा है. वो इस साल 5 बार अर्धशतक भी लगा चुके हैं. इस आईपीएल में वो 40 चौके और 29 छक्के लगा चुके हैं, इस तरह से बाउंड्री हिटिंग के मामले में सिर्फ यशस्वी जायसवाल से पीछे हैं. खास बात ये है कि वो 2 बार 40-50 रनों के बीच आउट हो चुके हैं और एक भी बार शून्य पर आउट नहीं हुए. आईपीएल 2023 में उनका बेस्ट स्कोर 84 रन का रहा है.

ये भी पढ़ें : IPL 2023: तुषार देशपांडे ने फिर हासिल की Purple Cap, दूसरे नंबर पर ये स्टार

ऑरेंज कैप की रेस में उनसे पीछे कई शीर्ष खिलाड़ी

आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डु प्लेसिस पहले नंबर पर हैं, तो दूसरे नंबर पर डेवोन कॉनवाय हैं, जिन्होंने 11 मैचों में 456 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर 442 रनों के साथ यशस्वी जायसवाल हैं. तो 400 से ज्यादा रन बना चुके विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं. पांचवें नंबर पर सीएसके के रुतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने अब तक 384 रन बनाए हैं.

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल 2023 में फाफ के 500 रन पूरे
  • अभी तक जमा चुके हैं 5 शानदार अर्धशतक
  • आईपीएल 2023 में 84 रन रहा है बेस्ट स्कोर
Virat Kohli ipl-2023 faf du plessis orange cap ipl 2023 stats ipl 2023 rcb 500 runs 500 Runs in IPL 2023 most runs Delhi Capitals vs RCB
Advertisment
Advertisment
Advertisment