Advertisment

IPL 2023: बारिश गई, तो आया 'शुभ' तूफान; तोड़ दिये कई बड़े रिकॉर्ड

IPL 2023, Shubman Gill stats, GT vs MI Match : आईपीएल 2023 में रनों की बारिश आम है. लेकिन अहमदाबाद में शुक्रवार शाम असल बरसात हुई थी. मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच था. जो जीतता, वो फाइनल में पहुंचता. बरसात की वजह से टॉस में देरी हुई. टॉस हुआ, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Shubman Gill after Century

Shubman Gill after Century( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL 2023, Shubman Gill stats, GT vs MI Match : आईपीएल 2023 में रनों की बारिश आम है. लेकिन अहमदाबाद में शुक्रवार शाम असल बरसात हुई थी. मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच था. जो जीतता, वो फाइनल में पहुंचता. बरसात की वजह से टॉस में देरी हुई. टॉस हुआ, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता, और पिच को देखते हुए पहले फील्डिंग का फैसला किया. जो कहीं से भी बुरा नहीं था. लेकिन इससे बाद जो हुआ, वो मुंबई इंडियंस के लिए बहुत बुरा था. क्योंकि मैदान पर आया था शुभमन गिल नाम का एक तूफान, जो देखते ही देखते छा गया. हर तरफ छक्के, चौकों की बारिश और बड़ी सेंचुरी. इस मैच में शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड बना डाले, जिसके बादे में हम आपको बता रहे हैं.

शुभमन गिल ने बनाए कई रिकॉर्ड

  1. प्ले ऑफ में सबसे बड़ा स्कोर : शुभमन गिल ने प्ले ऑफ मुकाबलों में 129 रनों का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. उन्होंने विरेंदर सहवाग जैसे धुरंधर के 122 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ा, जो उन्होंने 2014 में किंग्स 11 पंजाब ( अब पंजाब किंग्स ) के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बनाया था.
  2. 4 मैचों में 3 शतक : शुभमन गिल इस समय किस प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं, ये पिछले चार मैचों में उनके बनाए तीन शतक खुद ही कह रहे हैं. मिचेल क्रिंगर ने साल 2015 में टी-20 ब्लास्ट में तीन शतक 4 पारियों में बनाए थे, दुनिया में ये दूसरा मौका था. 
  3. शुभमन गिल ने 7-16 ओवर (मिडिल ओवर्स में) 36 गेदों का सामना करते हुए 94 रन बनाए. ये भारतीयों में सिर्फ विरेंदर सहवाग से कम है. जिन्होंने साल 2011 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ इन्हीं ओवरों में 107 रन ठोक दिये थे. पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में खेलते हुए 175 रनों की पारी में 108 रन ठोक दिये थे.
  4. शुभमन गिल इस आईपीएल में 851 रन बना चुके हैं. उनके पास एक पारी अभी बची हुई है. वो ओवरआल तीसरे नंबर पर आ चुके हैं. विराट कोहली ने 2016 में सर्वाधिक 973 रन बनाए थे. जोस बटलर ने पिछले साल 863 रन बनाए थे. शुभमन कम से कम बटलर का रिकॉर्ड अभी तोड़ सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें महज 13 रनों की जरूरत है.
  5. इस साल शुभमन गिल सबसे ज्यादा औसत, सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा बाउंड्री जैसे कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं. फिलहाल वो 111 बाउंड्री लगा चुके हैं. दूसरा कोई बल्लेबाज अभी तक 100 बाउंड्री का आंकड़ा भी नहीं छू सका है.

HIGHLIGHTS

  • मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस ने किया नॉक ऑउट
  • फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेंगे गुजरात के टाइटंस
  • लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंची है गुजरात टाइटंस
ipl-2023 शुभमन गिल अहमदाबाद ipl 2023 updates ipl 2023 stats बारिश तूफान
Advertisment
Advertisment
Advertisment