IPL 2023, Yashasvi Jaiswal tops on boundary hitting list : आईपीएल 2023 में युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल छाए हुए हैं. वो ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डु प्लेसिस से पिछड़ने के बावजूद वो बाउंड्री हिंटी में सबसे आगे हैं. उनके आस-पास भी कोई प्लेयर नहीं है. जी हां, फाफ डु प्लेसिस ने लखनऊ के साथ जारी मैच में यशस्वी को भले ही पीछे छोड़ दिया हो, लेकिन बाउंड्री हिटिंग की लिस्ट में वो यशस्वी जायसवाल से बहुत पीछे हैं. अभी तक यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 56 चौके जमाए हैं, जबकि फाफ के कुल चौके अभी 35 के आसपास हैं. हालांकि छक्कों के मामले में फाफ सभी से आगे हैं. लेकिन बात चौकों की आती है, तो यशस्वी सबसे आगे खड़े दिख रहे हैं.
चौके जड़ने में कॉनवॉय से चुनौती
यशस्वी जायसवाल के बाद चौकों के मामले में दूसरे नंबर पर हैं चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉनवॉय. उन्होंने अब तक 50 चौके जड़े हैं. वो ऑरेंज कैप की रेस में भी यशस्वी से थोड़ा ही पीछे हैं. कॉनवॉय ने इस सीजन अभी तक 5 अर्धशतक लगाए हैं. हालांकि टोटल बाउंड्री हिटिंग के मामले में वो अब भी जायसवाल से पीछे हैं. चाहे चौके हो या छक्के। कॉनवाय ने इस आईपीएल में अभी तक 13 छक्के लगाए हैं, तो यशस्वी ने उनसे कहीं ज्यादा 18 छक्के. हालांकि इस लिस्ट में 27 छक्कों के साथ भी फाफ टॉप पर हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Stats : आईपीएल में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, सबसे आगे यूनिवर्स बॉस
तीसरे और चौथे नंबर पर वॉर्नर और शुभमन गिल
चौके जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं. अभी तक दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी चली नहीं है, इसलिए वॉर्नर अकेले टीम की नैया पार लगाने की कोशिश कर रहे हैं. इस साल आईपीएल में वॉर्नर ऑरेंज कैप की रेस में तो हैं ही, चौके जड़ने के मामले में भी तीसरे नंबर पर हैं. वॉर्नर ने अब तक 44 चौके जड़े हैं. वहीं, 40 चौकों के साथ शुभमन गिल इस लिस्ट में चौथी पायदान पर हैं.
HIGHLIGHTS
- ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल
- बाउंड्री हिटिंग के मामले में भी सबसे आगे हैं यशस्वी
- चौके जड़ने के मामले में कोई नहीं है आस-पास