IPL 2023, Sunrisers Hyderabad Vs Delhi Capitals : दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 40वां मुकाबला खेला जा रहा है. सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और उसके बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना दिये हैं. इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स के सामने ये मैच जीतने के लिए 198 रनों का लक्ष्य रखा है. हैदराबाद के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा ने 36 गेदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेली, तो दक्षिण अफ्रीकी विकेट कीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासन ने महज 27 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
हैदराबाद के नियमित अंतराल पर गिरते रहे विकेट
सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. हैदराबाद के ओपनर मयंक अग्रवाल महज 5 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में पवैलियन लौट गए. उस समय टीम का स्कोर सिर्फ 21 रन था. इसके बाद तीसरे नंबर पर आए राहुल त्रिपाठी 10 रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हो गए. मयंक का विकेट इशांत शर्मा ने लिया, तो राहुल त्रिपाठी मिचेल मार्श के शिकार बने. राहुल का विकेट कुल 44 रनों के स्कोर पर गिरा. लेकिन दूसरे छोर से अभिषेक शर्मा रन बटोरते रहे.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 7 विकेट से हराया, प्वॉइंट टेबल के बने टॉपर
अभिषेक शर्मा ने लगाई चौकों की झड़ी, तो क्लासेन ने खेली क्लासिक पारी
अभिषेक शर्मा ने 36 गेदों पर 67 रनों की पारी के दौरान 12 चौके और एक छक्का लगाया. वो कुल 109 रनों के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए. इसके बाद अब्दुल समद ने हेनरिच क्लासेन का अच्छा साथ दिया. क्लासेन 51 रन बनाकर नाबाद रहे. क्लासेन ने 27 गेदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा अब्दुल समद ने एक चौके और 2 छक्कों के साथ 21 गेंदों पर 28 रनों का उपयोगी योगदान दिया. दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवरों में एक ओवर मेडन डालते हुए महज 27 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके अलावा अक्षर पटेल और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिये.
HIGHLIGHTS
- सनराइजर्स हैदराबाद ने डीसी के सामने रखा 198 रनों का लक्ष्य
- हैदराबाद के दो बल्लेबाजों ने खेली अर्धशतकीय पारियां
- अब्दुल समद और अकिल होसेन ने दिया उपयोगी योगदान