आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया है. आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी ऑक्शन में खिलाड़ियों को मालामल किया है. मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में आठ खिलाड़ियों को खरीदा है. मुंबई इंडियंस ने सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को 17 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है. आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब मुंबई इंडियंस चैंपियन बनने की दावेदारी ठोंक सकती है. आइए जानते हैं क्या है वो खुशखबरी.
हम जिस खुशखबरी की बात कर रहे हैं, वो कुछ और नहीं बल्कि एमआई (MI) के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की मौजूदा फॉर्म है. सूर्यकुमार यादव इस वक्त जिस फॉर्म में हैं, उससे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) काफी खुश होगी. क्योंकि सूर्यकुमार यादव के इस फॉर्म से मुंबई इंडियंस के चैंपियन बनने की उम्मीद बढ़ जाएगी. सूर्यकुमार यादव इस वक्त श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रहे हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को एमसीए स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया इस मुकाबले को 16 रनों से हार गई. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाने की हर संभव कोशिश की.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस खिलाड़ी को नहीं खरीदना फ्रेंचाइजियों की बड़ी भूल! इंडिया के छुड़ाए छक्के
सूर्या के प्रदर्शन से मुंबई की जगी उम्मीद!
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में 36 गेंदों का सामना करते हुए 141 से भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और तीन छक्के निकले. सूर्या ने टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) काफी खुश होगी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था. अब देखना है कि आईपीएल 2023 तक सूर्यकुमार यादव का लय बरकरार रहता है, या फिर नहीं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, अब क्या होगा?
पिछले सीजन में सूर्या का ऐसा था प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो सूर्या अब तक 123 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30.39 की औसत से 2644 रन निकला है. आईपीएल में सूर्यकुमार यादव ने 16 अर्धशतक भी जड़ा है. आईपीएल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने 8 मैचों की 8 पारियों में 303 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले थे. आईपीएल 2022 में सूर्यकुमार यादव का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 68 रन था. सूर्यकुमार यादव इस वक्त जिस लय में हैं, अगर यही लय बरकरार रह जाता है तो उम्मीद है कि सूर्या मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आगे ले जाने में सफल हो पाएंगे.