Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सफर यही समाप्त हो गया. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की शुरुआत तो कुछ खास नहीं की थी, लेकिन फिर टीम ने रफ्तार पकड़ी और दूसरे क्वालीफायर तक पहुंची. मुंबई को यहां तक लाने में अहम रोल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की थी. सूर्या ने आईपीएल 2023 में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं जो उनके अब तक के सभी सीजन में सबसे ज्यादा है. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की.
मुबंई इंडियंस के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दरअसल सूर्यकुमार यादव अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्या ने ये बड़ी उपलब्धि गुजरात के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर के दौरान हासिल किया था. मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने आईपीएल 2010 में कुल 618 रन बनाए थे. सूर्या ने इस सीजन में 43.21 की औसत और 181.13 से कुल 605 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 103 रन नाबाद है. सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन 5 अर्धशतक भी जड़ा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: बारिश गई, तो आया 'शुभ' तूफान; तोड़ दिये कई बड़े रिकॉर्ड
अपने टी20 करियर में सूर्यकुमार यादव ने पूरे किए 6500 रन
सूर्यकुमार यादव ने गुजरात के खिलाफ खेले गए दूसरे क्वालीफायर में 61 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने अपने टी20 करियर में 6500 रन भी पूरे किए. सूर्या ने ये कामयाबी 258 टी20 पारियों में हासिल की है. इस दौरान उनका 35 का औसत और 151 का स्ट्राइक रेट रहा है.
यह भी पढ़ें: GT vs MI : अचानक अग्रेसिव बैटिंग कैसे करने लगे Shubman Gill, 129 रन बनाने के बाद खोला राज
बता दें कि सूर्याकुमार यादव ने साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने भारत के लिए टी20 में कई शानदार पारियां खेली हैं. इस वक्त सूर्याकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर मौजूद हैं. सूर्या ने भारत के लिए 48 टी20 मैचों में 46.53 की औसत से कुल 1675 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 13 अर्धशतकीय शामिल है. वहीं सूर्या 1 साल में इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं.