IPL 2023, MI vs GT : बीती रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए IPL करियर का पहला शतक जड़ दिया. उनकी 103* रनों की पारी की बदौलत मुंबई ने 27 रन से जीत अपने नाम की. सूर्या ने शुरुआत ठीक-ठाक की, लेकिन 50 रनों के बाद उन्होंने गियर चेंज किया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. मुंबई के इस स्टार बल्लेबाज ने वानखेड़े में छक्के चौकों की ही बारिश नहीं की बल्कि रिकॉर्ड्स की भी झमाझम बारिश की.
Suryakumar Yadav ने लगाया IPL का पहला शतक
Suryakumar Yadav को इंडियन मिस्टर 360 डिग्री क्यों कहते हैं, ये कल रात फिर उन्होंने साबित कर दिया. एक ही तरह की बॉल पर अलग-अलग शॉट्स खेलकर सूर्या ने सभी का मन मोह लिया. सूर्या ने 49 गेंदों पर 103 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 11 चौके देखने को मिले. ये सूर्या का पहला IPL शतक है. हालांकि, इससे पहले भी SKY ने कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपना शतक बनाया, उसकी जितनी तारीफ की जाए, कम ही होगा.
GT के खिलाफ पहला शतक
सूर्यकुमार यादव ने अपना शतक गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगाया. ये IPL में GT के सामने आया पहला शतक है. इससे पहले GT के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रन बनाए थे.
पिछली 7 पारियों का प्रदर्शन
IPL 2023 की शुरुआत Suryakumar Yadav के लिए कुछ खास नहीं थी, लेकिन अब सूर्या फॉर्म में लौट चुके हैं और बैक टू बैक प्रदर्शन कर रहे हैं. यदि पिछली 7 पारियों की बात करें, तो विस्फोटक बल्लेबाज ने 413 रन बनाए हैं.
- 57(26)
- 23(12)
- 55(29)
- 66(31)
- 26(22)
- 83(35)
- 103*(49)
सूर्यकुमार ने बीती रात बहुत ही सधी हुई इनिंग खेली. यहां देखें:-
16वें ओवर की समाप्ति पर सूर्य - 47*(31)
20वें ओवर की समाप्ति पर सूर्य - 103*(49)
HIGHLIGHTS
- सूर्यकुमार यादव ने बनाए 103* रन
- मैन ऑफ द मैच बने SKY
- सूर्या की पारी की बदौलत 27 रन से जीती MI