IPL 2023 Playoff Records: आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है. चेन्नई की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और अब कल मुंबई और गुजरात के बीच क्वालीफायर 2 मुकाबला खेला जाएगा, जिसके बाद ये पता चल जाएगा कि फाइनल में चेन्नई के साथ कौन सी टीम का आमना सामना होगा. लेकिन इससे पहले हम आपको एक रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं. दरअसल कल मुंबई और लखनऊ के बीच में एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया. जिसमें मुंबई की टीम ने लखनऊ को 81 रन से मात दे दी. चौंकाने वाली बात ये रही कि मुंबई ने 182 रन बनाए, लेकिन किसी भी खिलाड़ी ने ना शतक लगाया और ना ही अर्धशतक लगाया. ये पांचवीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में ऐसा हुआ है कि बिना किसी शतक और अर्धशतक के स्करो 160 के पार चला गया हो.
कब-कब हुआ है ऐसा
अब आपको बताते हैं कि ऐसा कब-कब हुआ कि बिना किसी अर्धशतक और शतक के स्कोर 160 के पार हो. साल 2018 में वानखेडे के मैदान पर मुकाबला हो रहा था हैदराबाद और सीएसके के बीच में. जिसमें हैदराबाद ने 178 रन का स्कोर सीएसके के सामने रखा और इस पारी में एक भी शतक नहीं आया. वहीं तीसरे मुकाबले की बात करें तो साल 2018 के क्वालीफायर 2 में ही हैदराबाद और केकेआर के बीच में मुकाबला खेला जा रहा था. जिसमें हैदराबाद ने बिना किसी और शतक और अर्धशतक के 176 रन का स्कोर खड़ा कर दिया.
वहीं चौथे स्कोर की बात करें तो साल 2013 में 165 राजस्थान की तरफ से बनाए गए, जोकि क्वालीफायर 2 में हुआ. वही 2008 के फाइनल में सीएसके और राजस्थान के बीच में फाइनल खेला गया, जिसमें सीएसके की टीम ने 163 रन बनाए थे. यानी ये वो प्लेऑफ की 5 पारियां है जिसमें किसी भी टीम के खिलाड़ी ने ना पचास लगाया ना ही 100 लगाया, फिर भी स्कोर 160 के पार पहुंच गया.