IPL 2023: फाइनल मैच देखेंगे श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, खैला होबे!

IPL 2023, The Presidents of Bangladesh, Afghanistan And Sri Lanka Cricket Boards will grace the final match : इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में हो रहे इस मैच को देखने के लिए पड़ोसी देशों श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड्स के अध्यक्ष पहुंच रहे हैं.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
BCCI Secretary Jay Shah

BCCI Secretary Jay Shah ( Photo Credit : Twitter/ANI)

Advertisment

IPL 2023, The Presidents of Bangladesh, Afghanistan And Sri Lanka Cricket Boards will grace the final match : इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में हो रहे इस मैच को देखने के लिए पड़ोसी देशों श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड्स के अध्यक्ष पहुंच रहे हैं. बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इन पड़ोसी देशों के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्षों के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बुलावा नहीं

बीसीसीआई ने इस बैठक और पूरे आयोजन से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अलग ही रखा है. न तो अभी पाकिस्तान के साथ किसी सीरीज का ही प्रस्ताव है और न ही निकट भविष्य में ऐसा कुछ होने वाला है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा है कि फाइनल मैच में वह खास मेहमानों से एशिया कप 2023 को लेकर भी अहम बातचीत करेंगे. इस दौरान एशिया कप का भी भविष्य तय होगा. इस दौरान हो सकता है कि पीसीबी के प्रस्तावों को झटका देते हुए ये बोर्ड आपस में कोई और रास्ता निकाल लें. क्योंकि अगले साल भारत में 50 ओवरों का विश्वकप होना है, जिसमें खेलने से पाकिस्तान मना कर सकता है.

पाकिस्तान के लिए झटका!

बीसीसीआई की ओर से बुलाई गई इस मीटिंग से पीसीबी को झटका लग सकता है. उसने एशिया कप को लेकर इन देशों के क्रिकेट बोर्ड से मदद मांगी थी, लेकिन इन देशों ने पीसीबी का साथ नहीं दिया. इसके बाद इन देशों के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भारत आ रहे हैं, तो ये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके अध्यक्ष अजम सेठी के लिए बड़े झटके की तरह हो सकता है.

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल का फाइनल देखने पहुंचेंगे तीन पड़ोसी देशों के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष
  • भविष्य के मैचों को लेकर भी हो सकती है बीसीसीआई के साथ चर्चा
  • बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी इस फैसले की जिम्मेदारी
ipl-2023 bcci secretary Jay Shah
Advertisment
Advertisment
Advertisment