IPL 2023 Rajasthan Royals : राजस्थान रॉयल्स में खुशी की लहर है. हाल ये है कि राजस्थान रॉयल्स को यह उम्मीद बढ़ गई होगी कि अगला खिताब यानी आईपीएल 2023 राजस्थान रॉयल्स ही जीतेगी. इस बार भी राजस्थान रॉयल्स खिताब से सिर्फ एक कदम दूर रह गई. आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि राजस्थान रॉयल्स इतना खुश हो रही होगी. ये बात समझने से पहले ये बता दें कि राजस्थान रॉयल्स साल 2008 के बाद से लगातार आईपीएल खिताब जीतने के लिए जूझ रही है लेकिन अभी तक जीत नहीं सकी है. साल 2008 में सबसे पहला आईपीएल खिताब राजस्थान रॉयल्स ने जीता था. तब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न कप्तान थे. इसके बाद से राजस्थान रॉयल्स कोई आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है.
इसे भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal को दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, आयरलैंड, किसी सीरीज नहीं किया शामिल, उन्होंने ठोक दिए एक मैच में दो शतक, बनाया रिकॉर्ड
इस बार यानी आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल तक पहुंची तो लगा कि शायद 14 साल बाद फिर से खिताब झोली में आएगा लेकिन फाइनल में गुजरात टाइटंस के हाथों बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. लेकिन इन दिनों टीम के टि्वटर अकाउंट पर खुशी का इजहार दिखाई दे रहा है.
अब राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 की तैयारी में जुटी है. 17 जून का दिन राजस्थान के लिए खुशी की खबर लाया. राजस्थान बेशक कोई मैच नहीं खेल रही, बेशक आईपीएल अभी दूर है लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं. टीम के प्रमुख बल्लेबाज जोस बटलर ने इंग्लैंड वर्सेज नीदरलैंड मैच में 70 गेंद पर नाबाद 162 रन जड़ दिए. उनकी इस पारी के दम पर इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में 498 रन बनाने की कीर्तिमान बना दिया. वहीं, दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के ही खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल ने रणजी में एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड बना दिया. यही नहीं, जयसवाल ने लगातार तीन पारियों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया. इसके अलावा भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के मैच में युजवेंद्र चहल ने तीसरे और चौथे मैच में शानदार गेंदबाजी की और दो मैच में पांच विकेट झटक लिए. खुशी की लहर यही नहीं रुकती. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को भी आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है. ऐसे में राजस्थान के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देख, यह उम्मीद राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसक कर रहे होंगे कि अगले सीजन तक यह फॉर्म जारी रही तो आईपीएल 2023 जीतना पक्का.