IPL 2023 GT vs LSG : आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला गुजरात और लखनऊ के बीच में है. वहीं दूसरा मुकाबला राजस्थान और हैदराबाद के बीच में है. पहले मुकाबले की बात करें तो टीमों के लिए जीत से कम में राजी नहीं होना है. आईपीएल अब उस फेज में आ रहा है, जहां से हर एक मुकाबला टीमों के लिए जीत जरुरी है. गुजरात की बात करें तो टीम नंबर एक की पायदान पर काबिज है. वहीं तीसरे नंबर पर लखनऊ की टीम है. अब यहां से टीमों को दूसरे नंबर पर अपनी नजर रखनी है. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में कौन से 3 गेंदबाज धूम मचाते हुए नजर आ सकते हैं.
1. राशिद खान
गुजरात की पिच की बात करें तो स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है. ऐसे में टीम के स्टार गेंदबाज राशिद खान आज के मैच में टीम के लिए जादू बिखेर सकते हैं. राशिद खान इस सीजन की पहली हैट्रिक अपने नाम कर चुके हैं.
2. नूर अहमद
गुजरात के लिए एक तरफ राशिद हैं तो दूसरी तरफ हैं नूर अहमद. आखिरी मुकाबले की बात करें तो नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. राशिद खान के साथ मिलकर नूर अहमद गुजरात को लगातार जीत के पथ पर बनाए हुए हैं.
3. क्रुणाल पांड्या
लखनऊ की बात करें तो क्रुणाल पांड्या के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है. टीम के लिए कप्तानी में भी कमाल करना है, साथ में गेंदबाजी में टीम के लिए विकेट भी हासिल करने हैं. देखते हैं कि किस तरह से क्रुणाल पांड्या इस प्रेशर को लेकर आईपीएल में आगे जाते हैं.
गुजरात की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.
लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, के गौतम, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.