IPL 2023 Top 3 Fail Big Players: आईपीएल 2023 में लीग के मुकाबले पूरे हो चुके हैं. प्रदर्शन की बात करें तो कुछ खिलाड़ियों ने उम्मीद के अनुसार रन बनाए. जिसमें विराट कोहली, कॉन्वे, सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल थे. लेकिन उम्मीद के अनुसार कुछ खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पाए. और उनकी टीम का सपना इस सीजन एक बार फिर से प्ले-ऑफ में जाने का टूट गया. आपको बताते हैं उन 3 बड़े खिलाड़ियों के बारे में जिनके बारे में बड़ी-बड़ी बातें की जा रही थीं, लेकिन बल्ला और गेंद दोनों में ही वो मात खा गए.
डेविड वॉर्नर
ठीक आईपीएल 2023 से पहले ऋषभ पंत का एक्सीडेंट होता है, वह इस सीजन से बाहर हो जाते हैं. ऐसे में टीम कप्तानी की जिम्मेदारी देती है डेविड वॉर्नर के हाथों में. डेविड वॉर्नर हैदराबाद को 2016 के सीजन में जीता चुके थे, तो ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि ये खिलाड़ी एक बार फिर से वही प्रदर्शन करेगा. लेकिन अगर आंकड़ों की बात करें तो ऐसा होता हुआ बिल्कुल भी नजर नहीं आया. नतीजा ये हुआ कि दिल्ली की टीम निचले पायदान पर ही रह गई.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे नवीन, अब RCB की हार पर किया विराट को ट्रोल
शिखर धवन
दूसरे नंबर पर मौजूद है बड़े खिलाड़ी शिखर धवन. टीम ने शिखर धवन पर कप्तानी का भरोसा दिखाया था, उम्मीद कर रही थी कि धवन अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ अपने लिए बल्कि टीम को आगे लेकर जाएंगे. शुरुआती मुकाबले में धवन ने अच्छा खेला. लेकिन चोटिल हो गए. और जब वापस लौटे तो वो पैनापन उनकी बल्लेबाजी में नहीं था. जिससे उनके आत्मविश्वास को चोट लगी और कप्तानी पर भी असर दिखने लगा. पंजाब की टीम एक बार फिर से बिना प्लेऑफ के ही आईपीएल में रह गई.
मैक्सवेल
अगला नंबर आरसीबी के बड़ा खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का. हम बात करते हैं डुप्लेसिस के बारे में. हम बात करते हैं विराट कोहली के बारे में. लेकिन इस सीजन मैक्सवेल के बारे में कोई बात नहीं कर रहा. उसकी वजह सभी जानते हैं ये खिलाड़ियों अपने नाम के अनुसार काम करने में फेल रहा है. जितनी भी जीत आरसीबी ने हासिल की है विराट कोहली, फाफ की वजह से. अगर कोहली को मैक्सवेल का साथ मिल जाता तो हो सकता है इस समय आरसीबी मुंबई की जगह प्लेऑफ में खेल रही होती.