IPL 2023: पिछले साल करोड़ों में बिके थे ये प्लेयर्स, आईपीएल 2023 में नहीं मिलेगा बेस प्राइज!

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ को आईपीएल 2022 पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था.

author-image
Roshni Singh
New Update
artical image

IPL Players( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

IPL 2023: आईपीएल 2023 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सभी टीमें 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली मेगा ऑक्शन की रणनीति बनाने में जुट गई है. आईपीएल के ऑक्शन में खिलाड़ियों की खरीदने में होड़ लग जाती है. सभी फ्रेंचाइजी टीमें किसी बड़े खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए करोड़ों पैसे खर्च कर देती हैं. फ्रेंचाइजियों को यह उम्मीद होती है कि यह खिलाड़ी टीम को जीत दिलाएगा. लेकिन कभी-कभी वह खिलाड़ी टीमों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाता. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में भी ऐसा ही देखा गया था. कई खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया लेकिन वह उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए. 

ओडियन स्मिथ

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ को आईपीएल 2022 पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था. पंजाब ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में ओडियन स्मिथ 6 करोड़ में खरीदकर उनपर भरोसा जताया था. हालांकि वह पंजाब के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. ओडियन स्मिथ को आईपीएल 2022 में 6 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला. लेकिन वह इस दौरान काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 6 मुकाबलों में 11.8 की इकॉमानी से सिर्फ 6 विकेट झटके थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : BCCI देगी धोनी को झटका, चेन्नई को है इस बात से खतरा!

जेसन होल्डर  

वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2022 के लिए अपनी टीम में शामिल किया था. लखनऊ ने लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में जेसन होल्डर को 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. लखनऊ को भरोसा था कि होल्डर टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और जीत दिलाएंगे. लेकिन वह अपने फ्रेंचाइजी टीम के भरोसे पर खड़ा नहीं उतर सके.

जेसन होल्डर ने आईपीएल 2022 में 12 मुकाबले में 9.42 की औसत से 14 विकेट चटकाए थे. बल्लेबाजी में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए जिसकी वजह से पंजाब ने उन्हें आईपीएल 2023 के लिए रिलीज कर दिया है.

रोमारियो शेफर्ड

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के अपने टीम में शामिल किया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में शेफर्ड को 7.75 करोड़ में खरीदा था. हालांकि सनराइजर्स के लिए वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.

रोमारियो शेफर्ड ने आईपीएल के 15वें सीजन में 141.46 की स्ट्राइक रेट से महज 58 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में में भी महंगे साबित हुए. उन्होंने 10.86 की स्ट्राइक से सिर्फ 3 विकेट चटकाए जिसकी वजह से सनराइजर्स ने आईपीएल 2023 के लिए उन्हें रिलीज कर दिया है. आईपीएल 2023 के मेगा ऑक्शन में उन्हें बेस प्राइस में खरीदा जा सकता है.

शिवम मावी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शिवम मावी को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 7.25 करोड़ में खरीदा था. हालांकि वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसकी वजह से राइडर्स ने उन्हें आईपीएल के अगले सीजन के लिए रिलीज कर दिया है. शिवम मावी को आईपीएल 2022 में 6 मुकाबले खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 10.32 की औसत से सिर्फ 6 विकेट चटकाए थे. 

निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स ने उन्हें 10.75 करोड़ में खरीदकर उनपर भरोसा जताया था.  उन्होंने आईपीएल 2022 में 144.34 की स्ट्राइक से 300 से ज्यादा रन बनाए थे. लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी को जैसे उनसे उम्मीद थी वह उसपर खड़े नहीं उतर पाए. जिसकी वजह से सनराइजर्स ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए उन्हें रिलीज कर दिया है. 

ipl-2023 ipl indian premier league यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 indian premier league 2023 ipl 2023 Most Expensive Players ipl 2023 mini auction ipl 2023 mini auction kochi Ipl 2022 Most Expensive Players क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment
Advertisment
Advertisment