IPL 2023 बहुत ही शानदार अंदाज में चला. पूरे सीजन बल्लेबाजों ने मैदान पर खूब चौके-छक्के लगाए, तो वहीं बॉलर्स ने भी अपनी डिलिवरीज से फैंस को खूब एंटरटेन किया. इस सीजन कई रोमांचक मैच ऐसे रहे, जिनका परिणाम आखिरी गेंद पर आया. मगर, क्या आप जानते हैं की IPL 2023 में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बने हैं, जो आज तक आईपीएल इतिहास में नहीं बने. तो आइए इस आर्टिकल में उन बड़े आंकड़ों के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल इतिहास में पहली बार बने है...
सबसे ज्यादा सिक्स
IPL 2023 में बल्लेबाजों ने मैदान पर खूब बड़े-बड़े शॉट्स लगाए. इस सीजन 1124 छक्के निकले, जो अब तक के आईपीएल इतिहास में एक सीजन में लगे सबसे ज्यादा सिक्स हैं. पिछले सीजन की बात करें, तो खिलाड़ियों ने 1062 सिक्स जड़े थे. वहीं इस सीजन सबसे अधिक चौके भी देखने को मिले. जी हां, इस सीजन 2174 चौके निकले, जबकि पिछले सीजन का रिकॉर्ड 2018 चौकों का था.
IPL 2023 में लगे 12 शतक
IPL 2023 का सीजन शतकों के मामले में भी सबसे अलग रहा. इस सीजन 12 शतक जड़े गए. ये एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगे हैं. पिछले सीजन 8 शतक लगे थे. वहीं इस सीजन सबसे ज्यादा 153 फिफ्टी देखने को मिली. जबकि पिछले सीजन 118 अर्धशतक बने थे.
37 बार बने 200+ टोटल
ये सीजन बल्लेबाजों के नाम रहा. इस सीजन कुल 37 बार 200+ का टोटल बने, जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 200+ स्कोर है. वहीं पिछले सीजन की बात करें, तो 18 बार 200 से अधिक का स्कोर देखने को मिला था. साथ ही इस सीजन सबसे अधिक बार 200 से अधिक रनों के स्कोर को सफलतापूर्वक चेज किया गया. 8 बार टीमों ने बड़े लक्ष्य को चेज किया. 2014 में 3 बार एक ही सीजन में ऐसा देखने को मिला था.
रन रेट के मामले में भी नंबर-1 ये सीजन
IPL 2023 बल्लेबाजों ने 8.99 रन प्रति ओवर के हिसाब से स्कोर किया है. इससे पहले बेस्ट रन रेट 2018 का रहा होगा, जो 8.65 का रहा था.
3 बॉलर्स ने लिए 25-25 विकेट
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी (28), मोहित शर्मा (27) और राशिद खान (27) ने 25+ विकेट लेने का कारनामा किया. आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ, जब एक टीम के 3 खिलाड़ियों ने एक ही सीजन में 25 से अधिक विकेट लेने का कारनामा किया.
ये भी पढ़ें : इस दिन से मैदान पर लौटेंगे Rishabh Pant, फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट
2 अनकैप्ड प्लेयर्स ने लगाई सेंचुरी
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह ने IPL 2023 में शतक लगाए. ये पहली बार हुआ, जब एक ही आईपीएल सीजन में 2 अनकैप्ड प्लेयर्स ने शतक लगाने का कारनामा किया.