Advertisment

IPL 2023: आईपीएल में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी, एक चौंकाने वाला नाम

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व खिलाड़ी युसूफ पठान आईपीएल में फैंस का काफी मनोरंजन किया है. उन्हें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था. उन्होंने अपने दम पर कई बार अपनी फ्रेंचाइजी टीम को जीत दिलाई है. यही वजह है कि युसूफ पठान आईपीएल में प्लेयर ऑफ द म

author-image
Roshni Singh
New Update
yusuf pathan ipl

Yusuf Pathan( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023: आईपीएल 2023 के शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. 31 मार्च से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होने जा रहा है. आईपीएल ने कई खिलाड़ियों को स्टार बनाया है. आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाया है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. आइए आज हम उन भारतीय खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने बल्ले से जब धमाल मचाते हैं तो उनके सामने गेंदबाज बेबस नजर आते हैं. रोहित ने अपने बल्लेबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. आईपीएल में भी उन्होंने ने कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया. आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ़ दी मैच अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के ही नाम है. रोहित ने आईपीएल इतिहास में अभी तक 18 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता है. वहीं रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को आईपीएल के सबसे सफल टीम बनाया है.  मुंबई ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)

टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. रिकॉर्ड की जब भी बार होती है धोनी का नाम जरूर आता है. धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को चार बार चैंपियन बनाया है. वहीं धोनी ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड को अपने नाम किया है. उन्होंने 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के आगाज से पहले RCB की खास इवेंट, नई जर्सी लॉन्च के साथ पूर्व खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान

युसूफ पठान (Yusuf Pathan)

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व खिलाड़ी युसूफ पठान आईपीएल में फैंस का काफी मनोरंजन किया है. उन्हें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था. उन्होंने अपने दम पर कई बार अपनी फ्रेंचाइजी टीम को जीत दिलाई है. यही वजह है कि युसूफ पठान आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है.

सुरेश रैना (Suresh Raina)

मिस्टर आईपीएल नाम से मशहूर सुरेश रैना लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे. उन्होंने सीएसके के लिए कई बार मैच विनिंग पारियां खेली है. इसी वजह से सुरेश रैना ने आईपीएल इतिहास में 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल में 'दादा' की धमाकेदार वापसी, दिल्ली कैपिटल्स को बनाएंगे चैंपियन!

विराट कोहली (Virat Kohli)

टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. फैंस उन्हें किंग कोहली, रन मशीन कोहली के नाम से बुलाते हैं. उन्होंने आईपीएल के कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. वह आईपीएल के इतिहास में  सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 14 बार प्लेयर ऑफ़ दी मैच का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 

विराट कोहली ipl-2023 indian premier league ipl records Rohit Sharma ipl यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 ms dhoni ipl news indian premier league 2023 Virat Kohli IPL MS Dhoni IPL 2023 ipl all records most player of the match awards in ipl ipl most player of the match awards
Advertisment
Advertisment