IPL 2023 Mini Auction : आई पी एल 2023 के लिए सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में मिनी ऑक्शन होना है. उसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां कर ली हैं. बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुकी है कि यह मिनी ऑक्शन कई टीमों के लिए अहम साबित हो सकता है. क्योंकि पिछले सीजन देखा गया कि कई टीमें मेगा ऑक्शन का फायदा नहीं उठा पाईं. तो आज आपको बताते हैं उन टीमों के बारे में जो इस ऑक्शन का फायदा उठाकर आईपीएल को अपने नाम करने में सफलता हासिल कर सकती हैं. सबसे पहले बात करते हैं लखनऊ सुपर जांइट्स की. लखनऊ की टीम हालांकि पिछले सीजन ही आई थी. लेकिन गुजरात टाइटंस के प्रदर्शन से इस पर दबाव बन गया है. लखनऊ के मैनेजमेंट के हवाले से खबर आ रही है कि केन विलियमसन को हो सकता है यह टीम अपने साथ मिनी ऑक्शन में खरीद ले. अगर ऐसा हुआ तो लखनऊ की टीम अपनी प्लानिंग को मजबूत कर सकती है. हालांकि दूसरी टीमें भी केन के लिए जाएंगी इसलिए लखनऊ को कड़ी टक्कर के लिए तैयार रहना होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...
वहीं दूसरी टीम है पंजाब किंग्स. जबसे आईपीएल शुरू हुआ है हमेशा ऑक्शन में पंजाब किंग्स से उम्मीदें रहती हैं. लेकिन यह टीम फालतू के पैसे लुटाते हुई देखी गई है. पिछले सीजन मेगा ऑक्शन की बात करें तो टीम ने अपने साथ कोई एक ऐसा खिलाड़ी नहीं जोड़ा था जो उनकी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर सकता हो. और फिर से एक बार पंजाब के पास मौका है एक बढ़िया खिलाड़ी अपने साथ जोड़ने का. मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो बेन स्टोक्स के लिए यह टीम मन बना चुकी है. लेकिन बात वहीं आ जाती है बेन स्टोक्स कोई साधारण खिलाड़ी नहीं हैं, दूसरी टीमें भी इनके लिए जाएंगी. तो हो सकता है पंजाब को अपने कदम पीछे करने पड़ें. अगर ऐसा हुआ तो फिर एक बार फिर से मिनी ऑक्शन में यह टीम पीछे रह जाएगी.