IPL 2023 Top Batsman : आईपीएल 2023 अपने दूसरे दौर में पहुंच चुका है. लगभग सभी टीमों के 7 मुकाबले हो चुके हैं. यानी 7 मुकाबले और बचे हैं. इस सीजन बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है. कई ऐसे नए बल्लेबाज सामने निकल कर आए हैं जिन्होंने अपने बल्ले से धूम मचाई है. आज हम आपको उन तीन बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अभी तक का हाईएस्ट स्कोर अपने नाम किया हुआ है.
यह भी पढ़ें: KKR vs CSK: धोनी-जडेजा मिलकर भी जेसन रॉय को नहीं कर पाए रन आउट, देखें कहां चूके माही
वेंकटेश अय्यर
साल 2008 की बात है, जब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शतक पहले सीजन के पहले ही मैच में आ गया था. लेकिन उसके बाद 15 सीजन बीत गए. कोलकाता के लिए कोई खिलाड़ी शतक नहीं बना पाया. इस सीजन वेंकटेश अय्यर ने वह कमी पूरी कर दी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए वेंकटेश ने 51 गेंदों में ही 104 रन ठोक डाले, जो आईपीएल 2023 में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर बना हुआ है.
हैरी ब्रूक
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने भी इस सीजन में केवल 55 गेंदों में अपना शतक बना दिया. सामने टीम थी कोलकाता नाइट राइडर्स. यह इस सीजन का दूसरा शतक था. उम्मीद करते हैं हैरी इसी तरीके से अपने बल्ले का जलवा बिखेरते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: DC के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी, इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम
शिखर धवन
शिखर धवन इस सीजन पंजाब किंग्स के कप्तान चुने गए थे. लेकिन चोट के चलते वह अभी टीम से बाहर हैं. हालांकि बाहर होने से पहले उन्होंने अपने बल्ले का जलवा दिखा दिया था. धवन शतक तो नहीं लगा पाए 1 रन से शतक लगाने से चूक गए. लेकिन आईपीएल 2023 का वह तीसरा व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर बना गए. हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए धवन ने 66 गेंदों में 99 रन बनाए.