Advertisment

Women's IPL: दूसरी सबसे महंगी लीग बनी महिला आईपीएल, पाकिस्तान सुपर लीग आस-पास भी नहीं

मेन्स आईपीएल की तरह ही बीसीसीआई महिला आईपीएल से भी मालामाल हो गई है. महिला आईपीएल की हर मैच से बीसीसीआई को 7.09 करोड़ रुपये की कमाई होगी.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
WOMENS IPL

Harmanpreet, Smriti Mandhana( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023: महिला आईपीएल 2023 (Women's IPL) की मीडिया राइट्स वायकॉम 18 (Viacom 18) ने अपने नाम किया. वायकॉम 18 ने महिला आईपीएल की मीडिया राइट्स को 951 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह हर मैच के लिए वह बीसीसीआई (BCCI) को 7.09 करोड़ रुपये देगा. वायकोम ने ये राइट्स अगले 5 साल के लिए खरीदा है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. वायकॉम 18 अगले पांच सालों (2023-2027) तक के लिए बीसीसीआई को 951 करोड़ रुपये देगा. 

यह भी पढ़ें: Babar Azam Video: बाबर आजम हनी ट्रैप में फंसे! पर्सनल वीडियो वायरल, पाक कप्तान की बढ़ी मुश्किले

महिला आईपीएल के एक मैच से बीसीसीआई कमाई

मेन्स आईपीएल की तरह ही बीसीसीआई महिला आईपीएल से भी मालामाल हो गई है. महिला आईपीएल की हर मैच से बीसीसीआई को 7.09 करोड़ रुपये की कमाई होगी. इससे बीसीसीआई की खाते में भारी-भरकम रकम रकम आएगी. अगर महिला आईपीएल की तुलना पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से करे तो यह रकम काफी ज्यादा है. पाकिस्तान सुपर लीग की कमाई महिला आईपीएल से लगभग आधा है. महिला आईपीएल के एस मैच से बीसीसीआई 7.09 करोड़ रुपए कमाएगी, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच की कमाई महज 2.44 करोड़ रुपए है.

यह भी पढ़ें: Women's IPL 2023: भारत से घबराकर पीछे हटा पाकिस्तान, महिला आईपीएल के चलते टाल दी टी20 लीग

सोशल मीडिया पर फैंस ने PSL का बनाया मजाक

इसके अलावा महिला आईपीएल की कमाई पाकिस्तान सुपर लीग से तकरीबन 5 गुणा अधिक है. बहरहाल, विमेंस आईपीएल मीडिया राइट्स बिकने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है. यही नहीं फैंस पाकिस्तान सुपर लीग और वीमेंस आईपीएल की तुलना कर पीसीबी का मजाक बना रहे हैं. बता दें कि महिला आईपीएल मार्च में खेला जाएगा. इसमें कुल 5 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेगी. फैंस इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

women ipl-2023 bcci PAKISTAN SUPER LEAGUE PCB psl पाकिस्तान सुपर लीग Women Indian Premier League indian premier league 2023 Womens IPL 2023 WIPL Media Rights women's ipl media right most expensive league women's ipl second most expensive league after ipl
Advertisment
Advertisment
Advertisment