IPL 2023: महिला आईपीएल 2023 (Women's IPL) की मीडिया राइट्स वायकॉम 18 (Viacom 18) ने अपने नाम किया. वायकॉम 18 ने महिला आईपीएल की मीडिया राइट्स को 951 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह हर मैच के लिए वह बीसीसीआई (BCCI) को 7.09 करोड़ रुपये देगा. वायकोम ने ये राइट्स अगले 5 साल के लिए खरीदा है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. वायकॉम 18 अगले पांच सालों (2023-2027) तक के लिए बीसीसीआई को 951 करोड़ रुपये देगा.
यह भी पढ़ें: Babar Azam Video: बाबर आजम हनी ट्रैप में फंसे! पर्सनल वीडियो वायरल, पाक कप्तान की बढ़ी मुश्किले
महिला आईपीएल के एक मैच से बीसीसीआई कमाई
मेन्स आईपीएल की तरह ही बीसीसीआई महिला आईपीएल से भी मालामाल हो गई है. महिला आईपीएल की हर मैच से बीसीसीआई को 7.09 करोड़ रुपये की कमाई होगी. इससे बीसीसीआई की खाते में भारी-भरकम रकम रकम आएगी. अगर महिला आईपीएल की तुलना पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से करे तो यह रकम काफी ज्यादा है. पाकिस्तान सुपर लीग की कमाई महिला आईपीएल से लगभग आधा है. महिला आईपीएल के एस मैच से बीसीसीआई 7.09 करोड़ रुपए कमाएगी, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच की कमाई महज 2.44 करोड़ रुपए है.
यह भी पढ़ें: Women's IPL 2023: भारत से घबराकर पीछे हटा पाकिस्तान, महिला आईपीएल के चलते टाल दी टी20 लीग
सोशल मीडिया पर फैंस ने PSL का बनाया मजाक
इसके अलावा महिला आईपीएल की कमाई पाकिस्तान सुपर लीग से तकरीबन 5 गुणा अधिक है. बहरहाल, विमेंस आईपीएल मीडिया राइट्स बिकने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है. यही नहीं फैंस पाकिस्तान सुपर लीग और वीमेंस आईपीएल की तुलना कर पीसीबी का मजाक बना रहे हैं. बता दें कि महिला आईपीएल मार्च में खेला जाएगा. इसमें कुल 5 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेगी. फैंस इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.