IPL 2023 Kohli vs Faf : आईपीएल 2023 में आज मुंबई और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए. यानी मुंबई के सामने 200 रन का टारगेट रखा. इस टारगेट में सबसे ज्यादा हाथ कप्तान फाफ का रहा. जिन्होंने अपनी टीम को संभाल कर रखा. वहीं कोहली की बात करें तो ये दिग्गज बल्लेबाज आज सिर्फ 1 रन ही बना सका. कह सकते हैं कि ऑरेंज कैप के मामले में बहुत पीछे रह गए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : SRH की जीत पर वायरल हुआ David Warner का ट्वीट, ऐसा क्या लिखा...
फाफ ने की अपनी स्थिति मजबूत
फाफ की बात करें तो इस आईपीएल 2023 में फाफ के बल्ले से 11 मैचों में 556 रन 62 की औसत से निकल चुके हैं. दूसरे नंबर पर जायसवाल 477 रन के साथ मौजूद हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि फाफ धीरे-धीरे अपनी स्थिति को मजबूत कर रहे हैं.
कोहली हुए बहुत पीछे
वहीं कोहली की बात करें तो 11 मैचों में 420 रन बना चुके हैं. औसत 42 का रहा है. उम्मींद करते हैं कि बचे हुए मुकाबलों में कोहली का बल्ला आग उगलने लगेगा. हालांकि फाफ बहुत आगे निकल चुके हैं. आज के मुकाबले के बाद कोहली बहुत पीछे हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO : इस वजह से उल्टी पैंट पहनकर मैदान पर पहुंच गए थे साहा, वजह कर देगी हैरान
आरसीबी के लिए जीत है जरूरी
आईपीएल 2023 की बात करें तो आरसीबी के लिए अब हर एक मुकाबला जीतना जरूरी हो गया है. कोहली का सपना अगर पूरा करना है तो कोहली को फाफ का साथ देना होगा. आंकड़ों की बात करें तो जब-जब विराट रन बनाते हैं तो आरसीबी की टीम 75 फीसदी मुकाबले अपने नाम करने में सफल रहती है.