Advertisment

IPL 2023: फिंगर स्पिनर्स के सामने बेबस से दिख रहे विराट कोहली

विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2023 में जम कर बोल रहा है. वो ऑरेंज कैप की रेस में भी टॉप 5 में शामिल हैं. उनकी क्षमता पर भी किसी को संदेह नहीं है. लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें दाहिने हाथ के फिंगर स्पिनर्स खूब परेशान कर रहे हैं. आंकड़े बचा रहे हैं कि वो फिंगर स्पिनर्स...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL 2023, Virat Kohli slow against finger spiners: विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2023 में जम कर बोल रहा है. वो ऑरेंज कैप की रेस में भी टॉप 5 में शामिल हैं. उनकी क्षमता पर भी किसी को संदेह नहीं है. लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें दाहिने हाथ के फिंगर स्पिनर्स खूब परेशान कर रहे हैं. आंकड़े बचा रहे हैं कि वो फिंगर स्पिनर्स के सामने ठिठके से रहते हैं.साल 2021 से वो 9 बार फिंगर स्पिनर्स के सामने अपना विकेट गंवा चुकेे हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद कम रहा है.

आंकड़े बता रहे हैं, कोहली परेशान हो रहे

विराट कोहली ( Virat Kohli) साल 2021 से फिंगर स्पिनर्स को 9 बार तो विकेट दे ही चुके हैं, तो 275 बॉल्स में सिर्फ 312 रन ही बना सके हैं. विराट कोहली इस दौरान तेज गेंदबाजी के खिलाफ कहर बनकर टूटे हैं, ऐसे में उनके खिलाफ अब विपक्षी टीमें फिंगर स्पिनर्स को खड़ा करके उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इस आईपीएल वो भले ही विकेट बचाने में सफल हो रहे हैं, लेकिन पॉवर प्ले के बाद उनसे तेजी से रन नहीं बन पा रहे हैं. वजह वही, स्पिनर्स के खिलाफ उनमें आत्मविश्वास की कमी का आ जाना.

रवि बिश्नोई भी कर रहे परेशान

लखनऊ में लो स्कोरिंग मैच भले ही आरसीबी ने जीत लिया हो, लेकिन विराट कोहली का विकेट गिरते ही टीम की स्पिनर्स के खिलाफ कमी सामने आ गई. विराट कोहली 31 गेंदों पर महज 30 रन ही बना पाए. आईपीएल में रवि बिश्नोई ने अबतक उन्हें 41 गेंदे फेंकी है, जिसमें विराट कोहली महज 36 रन ही बना सके, जबकि एक बार वो आउट भी हो चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • स्पिनर्स के सामने ठिठक रहे विराट कोहली के पैर
  • 2021 से 9 बार फिंगर स्पिनर्स को विकेट दे चुके हैं कोहली
  • फिंगर स्पिनर्स के सामने विराट कोहली का स्ट्राइक रेट बेहद कम

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli ipl-2023
Advertisment
Advertisment