IPL 2023 : आईपीएल 2023 बहुत ही रोमांचक अंदाज में बढ़ते हुए प्लेऑफ में आ पहुंचा है. आखिरी लीग मैच के साथ ही क्लीयर होगा की प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन सी होगी. अब यदि RCB प्लेऑफ में पहुंचती है, तो बैंगलोर और लखनऊ के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. इसका मतलब है कि LSG vs RCB का एक बार फिर आमना-सामना होगा, यानि विराट कोहली और गौतम गंभीर आमने-सामने आएंगे. इस बड़े मुकाबले से पहले हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
हरभजन सिंह ने दिया बयान
IPL 2023 में LSG vs RCB के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बड़ा बलाल हुआ था. जिसके बाद बीसीसीआई ने इन दोनों ही खिलाड़ियों पर 100% फीस का जुर्माना लगाया था. अब प्लेऑफ में इन दोनों टीमों का आमना-सामना हो सकता है, क्योंकि LSG तीसरे नंबर पर है और RCB क्वालीफाई कर सकती है. यदि ऐसा होता है, तो LSG vs RCB के बीच एक और मैच हो सकता है. जहां, विराट-गंभीर आमने सामने आएंगे. इससे पहले हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,
"अगर कोहली और गंभीर फिर से एक-दूसरे का सामना करते हैं, तो मुझे उम्मीद है कि वो फिर ना भिड़े. मैं केवल इसके बारे में सोच रहा हूं."
LSG vs RCB रहा IPL 2023 का सबसे विवादित
लखनऊ और बैंगलोर के बीच IPL 2023 में जब पहली बार आमना-सामना हुआ, तब आवेश खान ने जीतने के बाद हेलमेट फेंका था. वहीं जब दूसरी बार दोनों टीमें भिड़ीं, तब पहले मोहम्मद सिराज और नवीन उल हक के बीच विवाद हुआ. फिर विराट और नवीन के बीच बवाल हो गया, मैच खत्म होने के बाद विराट और गंभीर भी आपस में भिड़ गए थे. इसके बाद से तो दोनों ही टीमों के फैंस एक-दूसरे को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ते. कई बार लखनऊ के मैच में समर्थक विराट-विराट के नारे लगाते दिखे.
Source : Sports Desk