Advertisment

IPL 2023 : CSK को मिला 171 रनों का टारगेट, इतने ओवर का होगा खेल

IPL 2023, We are going to have a 15-over chase, with a target of 170 : आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में सीएसके के सामने 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य है. बारिश और गीले आउटफील्ड की वजह से बर्बाद हुए समय को देखते हुए 5 ओवर का मैच घटा दिया है. इसकी वजह से अब सीएसके के सामने डीएलएस...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Dhoni and Pandya

Dhoni and Pandya( Photo Credit : Twitter/IPL)

IPL 2023, We are going to have a 15-over chase, with a target of 170 : आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में सीएसके के सामने 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य है. बारिश और गीले आउटफील्ड की वजह से बर्बाद हुए समय को देखते हुए 5 ओवर का मैच घटा दिया है. इसकी वजह से अब सीएसके के सामने डीएलएस मेथड के हिसाब से 170 रनों का लक्ष्य रखा गया है. सीएसके को ये रन 15 ओवर में बनाने हैं. सीएसके की पारी के 0.3 ओवर हो चुके हैं और उसके 4 रन अभी बने हैं. गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी पहला ओवर डाल रहे हैं. अब 12.10 बजे मैच फिर से शुरू हो जाएगा.

Advertisment

साई सुदर्शन की जगह जोश लिटिल मैदान में

गुजरात टाइटंस की ओर से शानदार बल्लेबाजी करने वाले साई सुदर्शन को दूसरी पारी में आराम दिया गया है. उनकी जगह इंपैक्ट प्लेयर के रूप में गुजरात टाइटंस ने फास्ट बॉलर जोश लिटिल को मैदान में उतारा है. वहीं, दूसरी तरफ सीएसके की तरफ से शिवम दुबे को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा जा सकता है. वो आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. शिवम दुबे ने इस साल आईपीएल में अब तक 12 चौके और 33 छक्के लगाए हैं. वो फाफ डु प्लेसिस के 36 छक्कों से महज 3 छक्के पीछे हैं. शिवम दुबे के बाद इस लिस्ट में शुभमन गिल का नाम है, जिन्होंने 33 छक्के लगाए हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2023: अहमदाबाद में बारिश, लेकिन Twitter Trand करने लगा Chinnaswamy Stadium

4 ओवर का पॉवर प्ले, एक बॉलर 3 ओवरों का कोटा

आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 15 ओवर बॉलिंग करनी है. एक बॉलर अधिकतम 3 ओवर फेंक सकता है. तो पॉवरप्ले भी महज 4 ओवरों का होगा. 

HIGHLIGHTS

  • सीएसके को मिला 170 रनों का टारगेट
  • 15 ओवरों में सीएसके को बनाने हैं 170 रन
  • डीएलएस की वजह से मिला संशोधित लक्ष्य
chennai-super-kings. IPL Final Gujarat Titans vs Chennai Super Kings ipl 2023 final hardik pandya ipl-2023 Gujarat Titans
Advertisment
Advertisment