IPL 2023 Prize Money : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. इस सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार (23 मई) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर फाइनल में एंट्री मार ली है. वहीं दूसरा मुकाबला बुधवार (24 मई) को लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. जिसमें मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी और दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई है. अब 26 मई को अहमदाबाद में गुजरात और मुंबई के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इसमें जो भी टीम जीतेगी वह आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. फिलहाल, कौन सी टीम IPL 2023 की चैंपियन बनेगी ये तो अभी तय नहीं है लेकिन खिताब जीतने वाली टीम पर करोड़ों की बारिश होगी.
यह भी पढ़ें: VIDEO : GT को हराकर फाइनल में पहुंची CSK तो मां से जा लिपटे पथिराना, इमोशनल वीडियो हुआ वायरल
आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई है. दुनिया की सबसे पॉपुलर और बड़ी लीग आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है. आईपीएल के पहले सीजन में चैंपियन बनने वाली टीम को प्राइज मनी में 4 करोड़ 80 लाख रुपये मिले थे. जबकि उपविजेता टीम को 2.4 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले थे. लेकिन जैसे-जैसे आईपीएल का सीजन बढ़ता गया प्राइज मनी में भी इजाफा होता गया.
IPL के पहले सीजन से अब तक की प्राइज मनी में पांच गुना इजाफा
बता दें कि पहले सीजन यानी साल 2008 से अब तक पांच गुना आईपीएल की प्राइज मनी को बढ़ाया गया है. इस सीजन जो टीम चैंपियन बनेगी वह मालामाल हो जाएगी. आईपीएल 2023 की चैंपियन बनने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये ती प्राइज मनी मिलेगा. जबकि उपविजेता टीम को 13 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं प्लेऑफ खेलने वाली बाकी दो टीमों को 7-7 करोड़ रुपये मिलेंगे.
IPL 2023 की प्राइज मनी
चैंपियन बनने वाली टीम- 20 करोड़ रुपये
उपविजेता टीम- 13 करोड़ रुपये
प्लेऑफ में खेलने वाली बाकी दो टीम- 7-7 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के स्टार होंगे ये 2 युवा खिलाड़ी, रोहित ने की भविष्यवाणी
वहीं आईपीएल में टीमों के अलावा खिलाड़ियों को भी कई अवॉर्ड मिलेंगे. इन अवॉर्ड्स में उनका प्राइज मनी भी शामिल होता है. इसमें ऑरेंज कैप, पर्पल कैप और मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर जैसे अवॉर्ड शामिल होते हैं.
आईपीएल में खिलाड़ियों को मिलने वाला अवॉर्ड
ऑरेंज कैप- 15 लाख रुपये
पर्पल कैप- 15 लाख रुपये
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर- 12 लाख रुपये
सबसे ज्यादा छक्के- 12 लाख रुपये
सुपर स्ट्राइकर- 15 लाख रुपये