IPL 2023 : आईपीएल 2023 में बीती रात राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. धर्मशाला में खेले गए इस अहम मुकाबले में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी की और 50(36) रन बनाए. इसी के साथ जायसवाल ने इतिहास रच दिया है. जी हां, Yashasvi Jaiswal ने 15 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है और वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं.
Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर Yashasvi Jaiswal का बल्ला IPL 2023 में जमकर रन बना रहा है. ओपनर ने अब तक खेले गए 14 मैचों में 48.08 के औसत व 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 82 चौके व 26 छक्के भी जड़े हैं. जायसवाल ने इस सीजन एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. इसी के साथ जायसवाल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में शॉन मार्श को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने IPL 2008 में 616 रन बनाए थे.
620 - यशस्वी जायसवाल (2023)*
616 - शॉन मार्श (2008)
516 - इशान किशन (2020)
512 - सूर्यकुमार यादव (2018)
480 - सूर्यकुमार यादव (2020)
ये भी पढे़ें : Yashasvi Jaiswal Net Worth : कभी गरीबी में बिताया वक्त, आज करोड़ों के मालिक हैं जायसवाल
राजस्थान के लिए बनाए हैं सर्वाधिक रन
राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन में सबसे अधिक रन Yashasvi Jaiswal ने ही बनाए हैं. वह मौजूदा समय में ऑरेन्ज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. अब यदि उनकी टीम अंतिम-4 के लिए क्वालीफाई करती है, तो वह ऑरेन्ज कैप पर अपना कब्जा जमा सकते हैं. हालांकि, फिलहाल राजस्थान के लिए प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं होगा, क्योंकि RR इस वक्त 14 अंकों और 0.148 नेट रन रेट के साथ 5वें स्थान पर है. अब राजस्थान प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के जीत-हार के समीकरण पर निर्भर है.
बता दें, जायसवाल ने अब तक आईपीएल में 37 मैच खेले हैं, जिसमें 148.73 की स्ट्राइक रेट व 32.56 के औसत से 1172 रन बनाए हैं.
HIGHLIGHTS
- यशस्वी ने बनाए हैं 620 रन
- 1 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं जायसवाल
- राजस्थान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज