Advertisment

Yashasvi Jaiswal Net Worth : कभी गरीबी में बिताया वक्त, आज करोड़ों के मालिक हैं जायसवाल

Yashasvi Jaiswal अपने सपनों को पूरा करने के लिए 2013 में मुंबई आ गए थे और सपनों की नगरी में उन्होंने शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया. कभी टेंट में सोए, तो कभी पानीपुरी बेची. लेकिन कहते हैं ना संघर्ष जितनी शांति से

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Yashasvi Jaiswal Net Worth

Yashasvi Jaiswal Net Worth( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Yashasvi Jaiswal Net Worth : युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की चर्चा इस वक्त चारों ओर हो रही है, क्योंकि वह 12 जुलाई से होने वाले पहले टेस्ट में डेब्यू के लिए तैयार हैं. जायसवाल ने IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें भारतीय खेमे में शामिल किया गया. जायसवाल ने मुश्किलों से बाहर निकलकर ये मुकाम हासिल किया है, जिसे वो आज जी रहे हैं. तो आइए आज हम आपको युवा ओपनर की नेट वर्थ बताते हैं...

कितनी है Yashasvi Jaiswal Net Worth ?

Yashasvi Jaiswal अपने सपनों को पूरा करने के लिए 2013 में मुंबई आ गए थे और सपनों की नगरी में उन्होंने शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया. कभी टेंट में सोए, तो कभी पानीपुरी बेची. लेकिन कहते हैं ना संघर्ष जितनी शांति से करते हैं आपकी सफलता उतना ही शोर मचाती है. आज पूरी दुनिया यशस्वी जायसवाल को सलाम ठोक रही है, क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत से वो मुकाम हासिल किया है, जिसके वह हकदार हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जायसवाल की नेट वर्थ 16 करोड़ रुपये है. ओपनर ने 2020 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में भारत की कप्तानी की थी, मगर वहां भारतीय टीम को रनरअप रही थी. इस विश्व कप के बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 2.40 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. राजस्थान ने फिर उनकी सैलरी बढ़ाई और 2022 में इस खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया. यानी 2020 से लेकर पिछले सीजन तक यशस्वी आईपीएल से कुल 8.80 करोड़ कमा चुके थे. इस सीजन भी फ्रेंचाइजी उन्हें चार करोड़ देगी.

घरेलू क्रिकेट से भी की है कमाई

Yashasvi Jaiswal मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अभी तक घरेलू क्रिकेट में कुल 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. BCCI 21 फर्स्ट क्लास मैचों से कम खेलने वाले खिलाड़ियों को 40,000 रुपये प्रति दिन देती है. इसके हिसाब से यशस्वी ने तकरीबन 20 लाख कमाए हैं. साथ ही उन्होंने लिस्ट-ए और टी20 मैचों से भी कमाई की है. स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के अनुसार, यशस्वी का भदोही में एक बड़ा सा घर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जायसवाल एसयूवी मर्सिडीज के मालिक हैं. यशस्वी जिस तरह से खेल रहे हैं उससे वह टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं.

ये भी पढ़ें : टेंट में गुजारी रातें, झेली माली की पिटाई... Yashasvi Jaiswal का स्ट्रगल जान आ जाएंगे आंसू

यशस्वी ने बना लिए हैं 575 रन

IPL 2023 में Yashasvi Jaiswal ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 12 मैचों में 575 रन बना लिए हैं. वह ऑरेन्ज कैप की रेस में फाफ डु प्लेसिस के बाद दूसरे स्थान पर हैं. जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक तूफानी शतक लगाया था. इसके बाद KKR के खिलाफ वह 98 रन पर नाबाद लौटे. 

HIGHLIGHTS

  • जायसवाल ने बनाए हैं इस सीजन 575 रन
  • करोड़ों के मालिक हैं जायसवाल
  • KKR के खिलाफ खेली 98* रनों की तूफानी पारी
ipl-2023 Yashasvi Jaiswal Yashasvi Jaiswal Net Worth Yashasvi Jaiswal fastest fifty
Advertisment
Advertisment
Advertisment