Abhishek Sharma Broke Virat Kohli Records IPL : सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 215 रनों का टारगेट दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत से ही तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी. उन्होंने अपनी पारी में 28 गेंद खेलते हुए 66 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है.
अभिषेक शर्मा ने बनाया ये रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में अपनी पारी में 6 छक्के जड़े. इसी के साथ वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में कुल 39 छक्के लगाए हैं. इसी के साथ वह टॉप पर पहुंच गई हैं. अभिषेक ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले भारत के लिए आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम था. कोहली ने आईपीएल 2016 में 38 छक्के लगाए थे.
एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
39 - अभिषेक शर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद, 2024)
38 - विराट कोहली (आरसीबी, 2016)
37 - ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स, 2018)
37 - विराट कोहली (आरसीबी, 2024)
35 - शिवम दुबे (चेन्नई सुपर किंग्स, 2023)
IPL 2024 में किया दमदार प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है. उन्होंने इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कई तूफानी पारी खेली है. उन्होंने आईपीएल 2024 के 13 मैचों में 467 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 75 रन रहा है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता मैच
पंजाब किंग्स के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 5 विकेट पर 214 रन बनाए हैं. अब हैदराबाद को जीत के लिए 215 रन बनाने होंगे. प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 71 रनों की पारी खेली. जबकि अथर्व तायदे ने 46 और रिले रोसौव ने 49 रनों का योगदान दिया और टीम को 214 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बहुत ही खराब रही. ट्रेविस हेड पहले ओवर में अपना खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी (33 रन), नितीश रेड्डी (37 रन) और हेनरिक क्लासेन (42 रन) ने शानदार पारियां खेलकर जीत दिला दी.
Source : Sports Desk