IPL 2024 Spencer Johnson: आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमें अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर चुकी हैं. टीमों ने दूसरे देशों के प्लेयर्स के ऊपर अपनी नजर रखना शुरू कर दिया है. इस साल के आखिर में या फिर जनवरी के पहले हफ्ते में आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन हो सकता है. इसलिए टीमें चाहेंगी कि ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली जाए जो इस सीजन उनका सपना पूरा कर सकते हों. आरसीबी, दिल्ली, पंजाब की टीमों की नजर अपने पहले आईपीएल खिताब पर रहेगी. इसी बीच एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है जो सभी टीमों की लिस्ट में शामिल होगा.
ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पोस्ट से 11.45 करोड़ नहीं कमाते विराट, खुद सामने आकर बताई सच्चाई
ऑस्ट्रेलियाई युवा तेज गेंदबाज ने मचाई हुई है धूम
दरअसल हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई युवा तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson:) की. द हंड्रेड टूरनार्मेंट इस समय इंग्लैंड में खेला जा रहा है. जिसमें इस युवा गेंदबाज ने कमाल किया हुआ है. अपनी धार धार गेंदबाजी से कई बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुका है. उम्मीद तो अब यही है कि द हंड्रेड के जैसे जॉनसन (Spencer Johnson:) आने वाले आईपीएल 2024 में भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : Asian Games: बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को मिली राहत, एशियाई खेलों के लिए नहीं देनें होंगे ट्रायल
3.2 ओवर, 1 रन और विकेट 3
द हंड्रेड टूर्नामेंट की बात करें तो जॉनसन (Spencer Johnson:) ने एक मुकाबले में 3.2 ओवर में सिर्फ 1 रन देकर ही 3 विकेट अपने नाम कर लिए. इस स्पेल में 20 गेंदों तक जॉनसन ने कोई भी रन नहीं दिया. यानी आप कह सकते हैं कि आईपीएल 2024 में जॉनसन (Spencer Johnson:) नाम का एक तूफान आने के लिए तैयार हो रहा है. यानी आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में टीमें जॉनसन के पीछे भागेंगी ही.
Source : Sports Desk