IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किए हैं. जहां, गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी हुई. वहीं, मुंबई ने भी कोचिंग स्टाफ में बदलाव किए. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिग्गज एंडी फ्लावर को आईपीएल 2024 से पहले अपने साथ जोड़कर उन्हें हेड कोच नियुक्त किया. अब यदि आप उनके आंकड़े और विनिंग ट्रॉफीज पर एक नजर डालें, तो मालूम चलेगा कि वह जहां जाते हैं, उस टीम को चैंपियन बनाते हैं. ऐसे में फैंस यही चाहेंगे कि एंडी फ्लावर RCB को भी उसकी पहली ट्रॉफी दिलाने में मदद करें...
एंडी फ्लावर ने ली
जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हेड कोच रहे एंडी फ्लावर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है. वह IPL 2024 में संजय बांगर की जगह हेड कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस दिग्गज का विनिंग रिकॉर्ड काफी अच्छा है. उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग, हंड्रेड लीग, ILT20, टी-10 लीग जीती हैं. वहीं, कैरेबियन प्रीमियर लीग में उनकी टीम फाइनलिस्ट रही है. ऐसे में अब बैंगलोर के फैंस भी यही चाहेंगे कि एंडी फ्लावर बोल्ड आर्मी को पहले फाइनल तक पहुंचाएं और फिर खिताबी जीत दिलाएं.
2016 में फाइनल में पहुंची थी RCB
इस बात में कोई शक नहीं है कि हर सीजन RCB पूरी तैयारी के साथ टूर्नामेंट का आगाज करती है, लेकिन पिछले 16 सालों से ये फ्रेंचाइजी पहले टाइटल की तलाश में है. RCB को अक्सर बड़े मैचों में फ्लॉप होते देखा है, इसलिए उन्हें IPL की चोकर टीमों में गिना जाता है. फ्रेंचाइजी ने अब तक 8 बार प्लेऑफ में क्वालीफाई किया और 3 बार फाइनल खेला है. यदि आप गौर करें, तो RCB ने पिछली बार 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक बार फिर RCB का ट्रॉफी जीतने का सपना चूर कर दिया था. तब से 7 सालों से ये टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई है.
फाफ डु प्लेसिस होंगे IPL 2024 में कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑक्शन में अच्छी तैयारी की और अब वह आईपीएल 2024 में एक बार फिर ट्रॉफी जीतने की दावेदारी पेश करेगी. IPL 2024 में फाफ डु प्लेसिस ही टीम के कप्तान होंगे. टूर्नामेंट का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.
Source : Sports Desk