IPL 2024 Auction Dubai: आईपीएल 2024 के ऑक्शन का इंतजार अब खत्म होने वाला है. आईपीएल 2024 के लिए मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी तैयारियां कर ली हैं. यह पहली बार है जब ऑक्शन का आयोजन विदेश में हो रहा है. आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों के नाम शॉटलिस्ट किया गया है, लेकिन इसमें से सिर्फ 77 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे. इन 77 खिलाड़ियों पर टीमें करोड़ों रुपए खर्च करेंगे. आईपीएल के इस मिनी ऑक्शन को फैंस ऑनलाइन फ्री देख सकेंगे.
आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले टीमों ने खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी की थी. जिसमें कई बड़े नामों को रिलीज किया गया था. ऐसे में यह खिलाड़ी भी ऑक्शन में देखने को मिलेंगे. इस बार के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस पर फैंस की ज्यादा नजरें रहेंगे, क्योंकि मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर लिया है और कप्तान भी बना दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma : मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी से क्यों हटाया? गावस्कर ने बताई असली वजह
IPL 2024 Auction में कुल 262.95 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगें. ये सभी टीमों का टोटल बजट है. इन पैसों से टीमें 77 खिलाड़ियों को खरीद सकेंगी. जिसमें से अधिकतम 30 विदेशी खिलाड़ी ही हो सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में 31.4 करोड़ रुपए हैं. चेन्नई के पास 6 खिलाड़ियों का स्लॉट उपलब्ध है. दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में 28.95 करोड़ रुपए हैं. दिल्ली को 9 खिलाड़ी खरीद सकती है. गुजरात टाइटंस के पास सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपए हैं. उसे 8 खिलाड़ी खरीदने हैं. कोलकाता के पास 32.7 करोड़ रुपए हैं. उसे 12 खिलाड़ी खरीदने हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO : टीम इंडिया के बस में ऋतुराज गायकवाड़ को ड्राइवर ने नहीं दी एंट्री! जानें क्या है पूरा मामला
आईपीएल 2024 के ऑक्शन को फैंस ऑनलाइन फ्री में भी देख सकेंगे. इसका लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर दिखाया जाएगा. इसके साथ ही टीवी के दर्शक स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. ऑक्शन का समय अब बदल गया है. अब ऑक्शन आयोजन दोपहर 1 बजे से होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : आईपीएल ऑक्शन में इन 5 विदेशी तेज गेंदबाजों पर होगी टीमों की नजर, मिल सकती है मोटी रकम