Advertisment

IPL 2024 : ये 3 प्लेयर्स इस सीजन के बाद ले सकते हैं संन्यास, लिस्ट में दिग्गज शुमार

IPL 2024 Can Last Season For 3 Players : आईपीएल 2024 कुछ सीनियर प्लेयर्स के लिए आखिरी सीजन साबित हो सकता है. तो आइए इस आर्टिकल में उन 3 बड़े खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2024 Can Last Season For 3 Players

IPL 2024 Can Last Season For 3 Players( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024 Can Last Season For 3 Players : आईपीएल का बिगुल बज गया है. क्रिकेट के गलियारों में इंडियन प्रीमियर लीग की ही चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं. 17वें सीजन के लिए 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन होने वाला है. इस बार ऑक्शन में कुल 1166 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. खैर, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें टीम ने रिटेन किया और शायद इस बार ये उनका आखिरी आईपीएल भी साबित हो सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं उन 3 बड़े खिलाड़ियों के नाम...

Advertisment

एमएस धोनी

इस लिस्ट में पहला नाम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आता है. धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्सास लिए लगभग साढ़े 3 साल हो चुके हैं. फिलहाल वो सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हैं. आईपीएल 2023 के दौरान माही को फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझते हुए देखा गया था. 16वां सीजन जीतने के बाद धोनी ने अपने बयान में कहा था कि वो 2024 का सीजन अपने फैंस के लिए खेलेंगे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ये एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. धोनी ने 42 साल के धोनी ने 250 IPL मैचों में 125.92 के स्ट्राइक रेट से कुल 5082 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक भी देखने को मिले.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : RCB ने जिसे रिलीज करके किया 'ब्लंडर', उसके लिए होगी ऑक्शन में सबसे बड़ी बिडिंग वॉर

स्टीव स्मिथ

लिस्ट में अगला नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का है. स्मिथ आईपीएल 2023 के दौरान अनसोल्ड रहे थे. इस बार उन्होंने अपना नाम 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर रजिस्टर कराया है. अगर स्मिथ को आगामी सीजन में खेलने का मौका मिला, तो शायद ये उनका आखिरी आईपीएल सत्र भी हो सकता है. स्टीव पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से भी जूझ रहे हैं. फटाफट फॉर्मेट में उनके स्ट्राइक रेट पर भी सवाल उठाए जाते रहे हैं. स्मिथ ने अब तक 103 IPL मैचों में 128 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1940 रन बनाए हैं. 

दिनेश कार्तिक

इस लिस्ट में आखिरी नाम RCB के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का आता है. कार्तिक को आरसीबी ने आगामी सीजन के लिए रिटेन किया है. आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक काफी खराब फॉर्म में नजर आए थे. कार्तिक भारतीय टीम से भी लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेला है. घरेलू क्रिकेट में भी अब वो पहले की तरह ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. 38 साल के दिनेश कार्तिक ने IPL के 242 मुकाबलों में 132.71 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 4516 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : बिकना तो दूर, 2 करोड़ बेस प्राइज वाले इन 3 बड़े प्लेयर्स पर बोली लगना भी मुश्किल

Source : Sports Desk

IPL 2024 Can Last Season For 3 Players ipl-news-in-hindi IPL 2024 cricket news in hindi sports news in hindi ipl 2024 updates ipl
Advertisment
Advertisment