IPL इतिहास में बिकने वाले ये हैं 5 सबसे युवा क्रिकेटर्स, एक तो सिर्फ 16 साल की उम्र में बन गया था करोड़पति

IPL 2024 : आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन होने वाले हैं. ऑक्शन में हर बार टीमों की नज़र युवा खिलाड़ियों पर होती है. आइए हम आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले अभी तक के 5 सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IPL 2024

IPL इतिहास में बिकने वाले ये हैं 5 सबसे युवा क्रिकेटर्स( Photo Credit : IPL 2024)

Advertisment

IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. 19 दिसंबर को दुबई में आईपीए 2024 के लिए ऑक्शन होना है. इस नीलामी में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. ऐसे में फैंस की नजर ऑक्शन पर टिकी होगी. हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल की फ्रेंचाइजियों की नजर देश-विदेश के युवा खिलाड़ियों पर होगी. आइए हम आपको बताते हैं आईपीएल इतिहास के उन 5 सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आईपीएल ऑक्शन के दौरान सबसे कम उम्र में खरीदा गया था. एक खिलाड़ी तो सिर्ऱ 16 साल की उम्र में एक ही दिन में करोड़पति बन गया था. 

रियान पराग - राजस्थान रॉयल्स - 2019

आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ियों को लिस्ट में रियान पराग पांचवे नंबर पर हैं. साल 2019 के आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में अपने टीम में शामिल किया था. उस वक्त रियान पराग की उम्र सिर्फ 18 साल, 1 महीना और 8 दिन थी. इस कारण वह आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले पांचवें सबसे युवा क्रिकेटर हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction : एमएस धोनी के लिए बेन स्टोक्स की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, CSK में हो सकती है वापसी

अभिषेक शर्मा - दिल्ली कैपिटल्स - 2018

अभिषेक शर्मा फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं. इस खिलाड़ी को आईपीएल 2018 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने  55 लाख रुपये में खरीदा था. उस वक्त अभिषेक शर्मा की उम्र 17 साल, 4 महीने, और 23 दिन थी. जिसके बाद अभिषेक शर्मा अब तक आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले चौथे सबसे युवा क्रिकेटर हैं.

सरफराज खान - आरसीबी - 2015

इस लिस्ट में सरफराज खान तीसरे नंबर पर हैं. उन्हें आईपीएल 2015 के ऑक्शन में आरसीबी ने 50 लाख रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था. उस वक्त इस खिलाड़ी की 17 साल, 3 महीना, और 25 दिन थी. 

प्रयस रेय बरमन - आरसीबी - 2019

प्रयस रेय बरमन का लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. प्रयस रेय बरमन को आरसीबी ने आईपीएल 2019 के ऑक्शन में 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. उस वक्त इस खिलाड़ी की उम्र सिर्फ 17 साल, 1 महीना, और 24 दिन थी.  

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : आईपीएल 2024 से पहले KKR को मिली बड़ी खुशखबरी, इस खिलाड़ी ने दी टीम को राहत!

मुज़ीब उर रहमान - पंजाब किंग्स - 2018

इस लिस्ट में अफगानिस्तान के स्टार युवा स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान टॉप पर मौजूद है. मुजीब को आईपीएल 2018 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था. पंजाब किंग्स ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीदा था. उस वक्त मुज़ीब की उम्र सिर्फ 16 साल, 9 महीने, और 30 दिन थी. इसी के साथ मुजीब उर रहमान आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. उन्हें सिर्फ 16 साल की उम्र में 4 करोड़ रुपये मिले थे. 

लोकसभा चुनाव 2024 ipl IPL 2024 abhishek sharma riyan parag Mujeeb ur rahman Sarfaraz Khan ipl 2024 auction ipl youngest players
Advertisment
Advertisment
Advertisment