IPL 2024 Auction : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी समय है, लेकिन इस टूर्नामैंट की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है. दरअसल 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 की नीलामी का आयोजन किया जाएगा. हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक तारीख और वेन्यू का ऐलान नहीं किया गया है. इस बार कुछ ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जो ऑक्शन में काफी महंगे बिक सकते हैं. इसके अलावा एक यह भी चर्चा है कि एक विदेशी खिलाड़ी ऐसा है जो काफी लंबे वक्त के बाद आईपीएल में खेलते नजर आ सकता है. ऐसे में कुछ टीमों ने उस खिलाड़ी से सम्पर्क किया है, ताकि ये पता चल सके कि क्या वो पूरे सीजन आईपीएल के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं. इससे साफ है कि टीमें इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने के लिए बेताब है. हम जिसकी बात कर रहे हैं वह ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं.
मिचेल आईपीएल ऑक्शन में हो सकते हैं शामिल
IPL 2024 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. अब फैंस ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस ऑक्शन का लंबे समय बाद कुछ खिलाड़ी हिस्सा बन सकते हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं. बता दें कि मिचेल स्टार्क ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे साल 2024 के ऑक्शन का हिस्सा होंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : RCB ने इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को क्यों किया रिलीज? हेड कोच ने किया बड़ा खुलासा
मिचेल स्टार्क पर आईपीएल में लग सकती है मोटी बोली
मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो मिचेल स्टार्क से कई टीमों ने सम्पर्क किया है. आईपीएल की पांच टीमें ये जानना चाहती हैं कि क्या मिचेल स्टार्क पूरे आईपीएल सीजन में खेलेंगे या फिर आधी सीरीज के लिए ही उपलब्ध रहेंगे, क्योंकि आईपीएल के तुरंत बाद जून में ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना वाला है. ऐसे में कुछ खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों और रेस्ट के लिए वापस चले जाए. अगर मिचेल स्टार्क पूरे आईपीएल में खेलने के लिए कहते तो उनपर कई टीमें बड़े दांव लगा सकती है.
यह भी पढ़ें: Video : Mukesh Kumar ने अपनी दुल्हन के साथ भोजपुरी गाने पर जमकर किया डांस, हल्दी सेरेमनी का वीडियो वायरल