Advertisment

IPL 2024 Auction से जुड़ी ये 6 बातें जानना है जरूरी, वरना मजा हो जाएगा किरकिरा

IPL 2024 Auction : अगर आप भी अपकमिंग आईपीएल ऑक्शन का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आइए आपको इससे जुड़ी 6 बड़ी बातें बताते हैं, जिसे जानना आपके लिए है जरूरी...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IPL 2024 Auction

IPL 2024 Auction ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 Auction : बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन की डेट और वेन्यू की ऑफिशियल एनाउंसमेंट कर दी है. पहली बार विदेश में खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें, तो आईपीएल 2024 की शुरुआत मार्च के मिडिल में हो सकती है. हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) और सभी फ्रेंचाइजियों का सारा फोकस फिलहाल 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले मिनी ऑक्शन पर टिका हुआ है. तो आइए ऐसे में आपको 6 बड़ी बातें बताते हैं, जो अपकमिंग ऑक्शन से पहले आपको पता होनी ही चाहिए...

IPL 2024 Auction से जुड़ी अहम जानकारी

1- IPL 2024 ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होगा. ये पहला मौका है, जब IPL ऑक्शन भारत के बजाए विदेश में आयोजित किया जा रहा है. 

2- IPL 2024 ऑक्शन के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों की पर्स वैल्यू को बढ़ाया जाएगा. आपको बता दें, पहले फ्रेंचाइजियों के ऑक्शन में पैसे खर्च करने की लिमिट 95 करोड़ थी, लेकिन बोर्ड ने इसे बढ़ाकर 100 करोड़ करने वाली है. यानि सभी टीमों के पास ऑक्शन हॉल में एक्सट्रा 5 करोड़ रुपये होंगे. फ्रेंचाइजियों की पर्स वैल्यू की बात करें, तो ऑक्शन के लिए कुल 262.95 करोड़ रुपये हैं.

3-  आगामी सीजन के लिए 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया है. इसमें 45 एसोसिएट देशों के 45 खिलाड़ी शामिल हैं. 909 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं, जिसमें 812 भारतीय हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : RCB ने जिसे रिलीज करके किया 'ब्लंडर', उसके लिए होगी ऑक्शन में सबसे बड़ी बिडिंग वॉर

4- आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास 77 स्लॉट खाली हैं. यानि ऑक्शन में मैक्सिमम 77 प्लेयर्स पर बोली लग सकती है. इसमें से 30 स्लॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए हो सकते हैं. 

5- अपकमिंग ऑक्शन में 25 प्लेयर्स ने 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ नाम ड्राफ्ट किया है. वहीं, 20 प्लेयर्स ने 1.5 करोड़ और 16 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ की बेस प्राइज के साथ नाम ड्राफ्ट किया है.

6- आगामी नीलामी में कुल 61 खिलाड़ियों ने अपना नाम करोड़ों की बेस प्राइज के साथ ड्राफ्ट किया है. इसमें से 7 प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : बिकना तो दूर, 2 करोड़ बेस प्राइज वाले इन 3 बड़े प्लेयर्स पर बोली लगना भी मुश्किल

Source : Sports Desk

cricket news in hindi ipl-news-in-hindi IPL 2024 ipl 2024 auction ipl 2024 players list Total Slot for IPL 2024 IPL 2024 Auction Total Players 2 Crore base price players
Advertisment
Advertisment