IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन जारी है. एक के बाद एक प्लेयर्स पर करोड़ों की बोलियां लग रही हैं. मगर, ऑक्शन हॉल में जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का नाम आया, तो टीमों ने बिडिंग लगानी शुरू कर दी. ऑक्शन शुरू होने से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि पैट कमिंस पर बड़ी बोली लगेगी, मगर वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन जाएंगे, ये शायद ही किसी ने सोचा था. आज ऑक्शन हॉल में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है.
पैट कमिंस पर लगी सबसे बड़ी बोली
2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ पैट कमिंस आईपीएल 2024 में उतरे. जहां, पैट कमिंस का नाम जैसे ही ऑक्शन हॉल में आया, वैसे ही एक के बाद एक फ्रैंचाइजियां उनपर बोली लगाने लगीं.सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली. मगर, आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख की ऐतिहासिक बोली लगाकर इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया. पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ऑक्शन में कभी भी किसी प्लेयर के लिए 20 करोड़ तक या उससे आगे की बोली नहीं लगी है.
पैट कमिंस के लिए लकी रहा साल 2023
पैट कमिंस ने आईपीएल में आज तक 42 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 30.16 के औसत और 8.54 की इकोनॉमी रेट से 45 विकेट अपने नाम किए हैं. कमिंस ना केवल एक शानदार गेंदबाज हैं बल्कि वह बल्ले से भी योगदान देना जानते हैं. आपको बता दें, पैट कमिंस ने आईपीएल 2023 से अपना नाम वापस ले लिया था, क्योंकि वह वर्ल्ड कप के लिए खुद को फिट और फ्रेश रखना चाहते थे.
साल 2023 रहा शानदार
साल 2023 पैट कमिंस के लिए कमाल का रहा है. पहले उन्होंने भारत को फाइनल में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम की. इसके बाद एक बार फिर भारत को फाइनल में हराकर कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताई. अब आईपीएल 2024 ऑक्शन में भी उन्होंने इतिहास रचा और वह 20.50 करोड़ में बिकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
Source : Sports Desk