IPl 2024 unsold players list: आईपीएल के आगामी सीजन में खिलाडियों की मंगलवार को नीलामी दुबई में हुई. इस दौरान कई खिलाडियों को लेने के लिए मुंहबोली कीमत लगाई गई. वहीं कुछ पर बोली ही नहीं लगाई गई. आईपीएल 2024 में 10 टीमों के पास कुल 77 खिलाड़ियो के लिए जगह थी. इसमें अधिकतम खिलाड़ी अनसोल्ड हैं. 72 खिलाड़ियों पर कुल बोली लगाई गई. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर किसी ने दांव नहीं लगाया. स्मिथ का नाम दूसरे राउंड में देखने को मिला, मगर उन्हें फिर से नहीं खरीदा गया.
आईपीएल में पुणे सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स की स्मिथ कप्तानी भी कर चुके हैं. उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. वे दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोच्चि टस्कर्स केरला और पुणे वॉरियर्स इंडिया की टीम से खेल चुके हैं. आपको बता दें कि आईपीएल के 103 मैचों में 34.51 की औसत से स्मिथ ने 2485 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट शानदार रहा है, यह 128.09 का है.
करुण नायर को भी छोड़ा
भारत के बल्लेबाज करुण नायर पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई. नायर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये का था. उन्होंने आईपीएल में 76 मैच खेले हैं. उन्होंने 23.75 की औसत से 1496 रन का स्कोर बनाया है. नायर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइटराइजर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम का हिस्सा भी बन चुके हैं.
ये खास खिलाड़ी भी नहीं बिके
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल्पि सॉल्ट, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश, श्रीलंका के कुसल मेंडिस और दुष्मंथा चमीरा, दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी, न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी, माइकल ब्रैसवेल, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, वेस्टइंडीज के अकील हुसैन, इंग्लैंड के आदिल रशीद, अफगानिस्तान के वकार सलामखिल और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेडलवुड को किसी से नहीं खरीदा है.
मनीष पांडे का दूसरे राउंड में नाम आया
भारत के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे को पहले राउंड में किसी भी ने अपनी टीम में नहीं लिया. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्होंने आईपीएल 170 मैच खेले हैं. अब तक 29.07 की औसत से उन्होंने 3808 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 120.97 रहा है. नीलामी खत्म होने से कुछ देर पहले यानि दूसरे राउंड में वह बिक गए. कोलकाता नाइटराइडर्स ने मनीष पांडे को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा. हेजलवुड मार्च और अप्रैल में उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई.
दूसरे राउंड में बिके रिले रूसो
दक्षिण अफ्रीका के रिले रूसो को पहले राउंड में किसी ने दांव नहीं लगाया. दूसरे राउंड में रिले रूसो को पंजाब किंग्स ने आठ करोड़ में खरीदा. उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये का था. रूसो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स टीम का भाग रहे हैं. रूसो ने 14 मैच खेले हैं. उन्होंने 21.83 की औसत से 262 का स्कोर खड़ा किया है.
Source : News Nation Bureau