IPL 2024 Auction : किस टीम ने किस प्लेयर को कितने में खरीदा? यहां देखिए सभी 10 टीमों की शॉपिंग लिस्ट

IPL 2024 Auction Sold Players List By Team : आइए इस आर्टिकल में आपको सभी 10 टीमों के बारे में बताते हैं कि उन्होंने आईपीएल 2024 ऑक्शन में किन प्लेयर्स को कितने-कितने में खरीदा है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IPL 2024 Auction Sold Players List By Team

IPL 2024 Auction Sold Players List By Team( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 Auction Sold Players List By Team : दुबई में रिकॉर्डतोड़ ऑक्शन हुआ. भले ही ये मिनी ऑक्शन था, लेकिन खिलाड़ियों पर लगने वाली बोलियों ने तो इतिहास रच दिया. 24.75 करोड़ की कीमत के साथ ही मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकटर बन गए. जहां, एक ओर विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई, वहीं कई अनकैप्ड प्लेयर्स रातों-रात करोड़पति बन गए. तो आइए इस आर्टिकल में आपको सभी 10 टीमों द्वारा खरीदे गए टोटल 72 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं...

मुंबई इंडियंस : गेराल्ड कोएट्जी (5 करोड़ रुपये), दिलशान मदुशंका (4.6 करोड़ रुपये), श्रेयस गोपाल (20 लाख रुपये), नुवान थुषारा (4.8 करोड़), नमन धिर (20 लाख रुपये), अंशुल कंबोज (20 लाख रुपये), मोहम्मद नबी (1.5 करोड़ रुपये), शिवालिक शर्मा (20 लाख रुपये).
 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़ रुपये), यश दयाल (5 करोड़ रुपये), लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़ रुपये), स्वप्निल सिंह (20 लाख रुपये), सौरव चौहान (20 लाख रुपये), टॉम करन (1.5 करोड़ रुपये).
 
चेन्नई सुपर किंग्स  : रचिन रवींद्र (1.80 करोड़ रुपये), शार्दुल ठाकुर (4 करोड़ रुपये), डेरिल मिचेल (14 करोड़ रुपये), समीर रिजवी (8.4 करोड़ रुपये), मुस्तफिजुर रहमान (2 करोड़ रुपये), अविनीश राव अरावेली (20 लाख रुपये).
 
गुजरात टाइटंस : उमेश यादव (5.80 करोड़ रुपये), अजमतुल्लाह ओमरजाई (50 लाख रुपये), शाहरुख खान (7.4 करोड़ रुपये), सुशांत मिश्रा (2.2 करोड़ रुपये), कार्तिक त्यागी (60 लाख रुपये), मानव सूथर (20 लाख रुपये), स्पेनसर जॉनसन (10 करोड़ रुपये), रॉबिन मिंज (3.6 करोड़ रुपये).
 
दिल्ली कैपिटल्स : नीलामी में खरीदा: हैरी ब्रूक (4 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (50 लाख रुपये), रिकी भुई (20 लाख रुपये), कुमार कुशाग्र (7.2 करोड़ रुपये), रशिक दर सलाम (20 लाख रुपये), झाय रिचर्डसन (5 करोड़ रुपये), सुमित कुमार (1 करोड़ रुपये), स्वास्तिक चिकारा (20 लाख रुपये), शाई होप (75 लाख रुपये).
 
लखनऊ सुपर जायंट्स : नीलामी में खरीदा: शिवम मावी (6.40 करोड़ रुपये), अर्शिन कुलकर्णी (20 लाख रुपये), मनिमरण सिद्धारथ (2.4 करोड़ रुपये), एश्टन टर्नर (1 करोड़ रुपये), डेविड विली (2 करोड़ रुपये), मोहम्मद अर्शद खान (20 लाख रुपये).
 
राजस्थान रॉयल्स : नीलामी में खरीदा: रोवमन पॉवेल (7.4 करोड़ रुपये), शुभम दुबे (5.8 करोड़ रुपये), टॉम कोल्हर कैडमोर (40 लाख रुपये), आबिद मुश्ताक (20 लाख रुपये), नांद्रे बर्गर (50 लाख रुपये).
 
सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रेविस हेड (6.8 करोड़ रुपये), वानिंदु हसरंगा (1.5 करोड़ रुपये), आकाश महाराज सिंह (20 लाख रुपये), जे सुब्रमणयम (20 लाख रुपये), पैट कमिंस (20.5 करोड़ रुपये), जयदेव उनादकट (50 लाख रुपये).
 
कोलकाता नाइट राइडर्स : केएस भरत (50 लाख रुपये), मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये), चेतन सकारिया (50 लाख रुपये), अंगकृष रघुवंशी (20 लाख रुपये), श्रीकर भरत (50 लाख रुपये), रमनदीप सिंह (20 लाख रुपये, शेरफेन रदरफोर्ड (1.5 करोड़), मनीष पांडे (50 लाख रुपये), गस एटकिंसन (1 करोड़ रुपये), शाकिब हुसैन (20 लाख रुपये), मुजीब उर रहमान (2 करोड़ रुपये).
 
पंजाब किंग्स : हर्षल पटेल (11.75 करोड़ रुपये), क्रिस वोक्स (4.20 करोड़ रुपये), आशुतोष शर्मा (20 लाख रुपये), विश्वनाथ प्रताप सिंह (20 लाख रुपये), शशांक सिंह (20 लाख रुपये), तनय त्यागराजन (20 लाख रुपये), प्रिंस चौधरी (20 लाख रुपये), राइली रूसो (8 करोड़ रुपये).

Source : Sports Desk

ipl-auction-2024 ipl-news-in-hindi IPL 2024 IPL 2024 Auction Sold Players List By Team ipl auction sold players list 2024 ipl 2024 auction unsold players list
Advertisment
Advertisment
Advertisment