IPL 2024 Auction Travis Head : आईपीएल 2024 के लिए नीलामी शुरू हो चुकी है. दुबई के कोका-कोला एरिना में हो रहे इस ऑक्शन में जब ऑस्ट्रेलियाई स्टार ट्रेविस हेड का नाम आया, तो कई फ्रेंचाइजियों ने दिलचस्पी दिखाई. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बिडिंग वॉर चली, मगर आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च करके अपने साथ जोड़ लिया है. इसका मतलब है कि आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में नजर आएंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद ने हेड को खरीदा
IPL 2024 ऑक्शन के पहले सेट के खिलाड़ियों पर बोली लग चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई स्टार ट्रेविस हेड का नाम आते ही फ्रैंचाइजियां एक्शन में आ गईं. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच तो मानो इन्हें खरीदने की होड़ लगी हुई थी. मगर, आखिर में काव्या मारन की टीम हैदराबाद ने 6 करोड़ 80 लाख रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. हेड ने अपना नाम ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ ड्राफ्ट किया था.
आपको बता दें, वर्ल्ड कप 2023 में ट्रेविस हेड ने कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. हेड वही प्लेयर हैं, जिन्होंने फाइनल में शतक लगाकर भारत से वर्ल्ड कप ट्रॉफी छीनकर अपनी कंगारू टीम को सौंप दी है.
सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेन रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट
रिटेन प्लेयर्स - एडेन मार्करम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, उपेन्द्र यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, सनवीर सिंह, अब्दुल समद, मार्को यानेसन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे, फजलहक फारुकी.
रिलीज प्लेयर्स - हैरी ब्रूक, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, विवरांत शर्मा, अकील हुसौन, आदिल रशीद.
ये भी पढ़ें : IPL Auction 2024: ऋषभ पंत खेलने के लिए 100% फिट, जानें फिटनेस को लेकर क्या बोले विकेट कीपर
ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : कौन हैं मल्लिका सागर? जिन्होंने आज ऑक्शन में रचा इतिहास
Source : Sports Desk