IPL 2024 : आईपीएल 2024 का रोमांच जारी है. अब इस सीजन का लीग मैच आखिरी पड़ाव पर है. वहीं आईपीएल 2024 में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने और टूटे हैं. इस सीजन कई खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने वाले कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया. इन इम्पैक्ट प्लेयर खिलाड़ियों की स्ट्राइक रेट देखकर आपको काफी हैरानी भी हो सकती है. चलिए जानते हैं आईपीएल 2024 के 5 ऐसे इम्पैक्ट प्लेयर के बारे में जिन्होंने बेस्ट स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.
रमनदीप सिंह VS केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने 5 मई को लखनऊ सुपरजाइट्स के खिलाफ मुकाबले में इप्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने उतरे थे. लखनऊ के इकाना में खेले गए इस मैच में रमनदीप सिंह ने 6 गेंद में 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 25 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 4.16.66 का रहा था.
रोमारियो शेफर्ड vs दिल्ली कैपिटल्स
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड हैं. 7 अप्रैल को वानखड़े में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबला में रोमारियो शेफर्ड ने बतौर इप्पैक्ट प्लेयर खेलते हुए 10 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 390.00 का रहा था. आखिरी ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने साउथ अफ्रीकी पेसर एनरिक नॉर्ट्जे के खिलाफ 32 रन बनाए थे.
अभिषेक शर्मा vs दिल्ली कैपिटल्स
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. IPL 2024 में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. अभिषेक शर्मा 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने उतरे थे. इस मैच में उन्होंने 12 गेंदों पर ही 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 46 रन जड़ दिए थे.उन्होंने 383.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
ट्रिस्टन स्टब्स vs गुजरात टाइटंस
दिल्ली कैपिटल्स ट्रिस्टन स्टब्स 24 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने उतरे. ट्रिस्टन स्टब्स ने इस मैच में 7 गेंद में ही 26 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 371.42 का रहा था.
अब्दुल समद vs आरसीबी
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के अब्दुल समद है. उन्होंने 15 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ मैच में 10 गेंद में ही 37 रन बनाए थे. जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उन्होंने 370 की औसत से रन बनाए थे.
Source : Sports Desk