छक्कों की बारिश से 14 सेंचुरी तक ... ये हैं IPL 2024 के सबसे बड़े रिकॉर्ड, हर एक को जानना है जरूरी

IPL 2024 Records : आईपीएल का 17वां सीजन पूरी तरह से रिकॉर्डतोड़ रहा. आइए आपको इस आर्टिकल में इस सीजन के 8 सबसे बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2024 Records

IPL 2024 Records( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 Records : रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए रिकॉर्डतोड़ आईपीएल 2024 खत्म हो चुका है. चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए फाइनल मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एकतरफा अंदाज में जीतकर तीसरी बार ट्रॉफी उठाई. ये सीजन काफी रोमांचक रहा. कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बने और टूटे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको IPL 2024 के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें जानना काफी जरूरी है... इसमें शतकों की छड़ी से लेकर छक्कों की बारिश तक, सब शामिल है...

IPL 2024 में टूटे बड़े रिकॉर्ड्स

1 :- आईपीएल 2024 में इतिहास में सबसे अधिक छक्के लगे. बल्लेबाजों ने 1260 छक्के लगाकर महारिकॉर्ड बना दिया. जो कि पिछले किसी भी सीजन से ज्यादा हैं. इससे पहले सिर्फ 2023 और 2022 में ही हजार से ज्यादा छक्के लगे थे.

2 :- आईपीएल 2024 में अब तक 14 शतक लगे हैं, जो कि पिछले किसी भी संस्करण से ज्यादा हैं. इससे पहले साल 2023 में 12 शतक लगे थे.

3 :- अभिषेक शर्मा ने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय होने के विराट कोहली के 8 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 23 वर्षीय युवा ने आईपीएल 2024 में 42 छक्के जड़े हैं.

4 :- आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स 6 ओवर में 125 रन बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा 2017 में बनाए गए सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

5 :- इस साल SRH ने IPL इतिहास का सर्वोच्च स्कोर (287/3) भी दर्ज किया. उन्होंने RCB के खिलाफ यह स्कोर बनाया. यह टी-20 क्रिकेट का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. हालांकि, इससे पहले इसी सीजन हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ 277 रन भी बनाए थे.

6 :- SRH और RCB ऐसी टीमें बनी हैं, जिन्होंने IPL में 2 मौकों पर 250 से अधिक रन के स्कोर किए हैं। LSG और KKR भी 1-1 बार 250 प्लस स्कोर बना चुकी हैं.

7 :- IPL 2024 में पंजाब किंग्स ने सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया.  KKR के 261 रन के लक्ष्य को PBKS ने सिर्फ 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था.

8 :- IPL के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 549 रन बने थे, जो आईपीएल में किसी एक मैच में दोनों पारियों को मिलाकर सबसे ज्यादा कुल रन हैं. इस मैच में सनराइजर्स ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 287 रन बनाए थे. वहीं, बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 262 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN : 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब-कहां और कितने बजे से देख सकेंगे मैच

Source : Sports Desk

sports news in hindi indian-premier-league-2024 ipl IPL 2024 indian premier league abhishek sharma virat kohli most sixes
Advertisment
Advertisment
Advertisment